अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बाद आपका शिक्षक से ही भरोसा खत्म हो सकता है। आपने सही सुना! यहां के सल्ट विकास खंड के एक स्कूल के एक शिक्षक के खिलाफ छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। अभिभावकों की शिकायत पर आरोपी शिक्षक पीपेंद्र कुमार के खिलाफ भतरौंजखान थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। मिली खबर के अनुसार, छात्राओं के अभिभावकों की शिकायत के आधार पर सल्ट के खंड शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी। पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पड़े:आज का राशिफल,12 सितंबर 2024
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले सल्ट विकास खंड के एक स्कूल की छात्राओं ने अपने अभिभावकों से विद्यालय के ही एक शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत की थी। मामले को लेकर अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया था और जांच के लिए पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया था। खंड शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में संबंधित प्रधानाचार्य से आख्या मांगी थी। खंड शिक्षा अधिकारी सल्ट हरेंद्र साह ने जांच के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ भतरौंजखान थाने में तहरीर दी। बीईओ हरेंद्र साह ने बताया कि आरोपी शिक्षक के विरुद्ध विभागीय जांच के लिए उच्चाधिकारियों को भी रिपोर्ट भेजी गई है।
यह भी पड़े:बदरीनाथ और केदारनाथ की पहाड़ियों पर हुआ सीजन का पहला हिमपात, पड़ी कड़ाके की ठंड।