Home राज्य बदरीनाथ और केदारनाथ की पहाड़ियों पर हुआ सीजन का पहला हिमपात, पड़ी...

बदरीनाथ और केदारनाथ की पहाड़ियों पर हुआ सीजन का पहला हिमपात, पड़ी कड़ाके की ठंड।

0

रूद्रप्रयाग: मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में मानसून अंतिम चरण में है, लेकिन विदाई से पहले राज्य के पर्वतीय जिलों में अभी यह अपना तेवर दिखाएगा। पहले ही बारिश ने राज्य के कई जिलों में तबाही मचाई हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 14 सितंबर तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

केदारनाथ पैदल यात्रा रोकनी पड़ी

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार आज हरिद्वार, उत्तरकाशी और टिहरी जिले के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहां तेज गर्जना के साथ भारी से भारी बारिश होने की भी संभावना है। अधिकारियों ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा है कि वे संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात में भी सतर्कता बरतें।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी है। बारिश के चलते आज सुबह 8.30 बजे से केदारनाथ पैदल यात्रा सोनप्रयाग से ही रोकनी पड़ी है।

यह भी पड़े:रील बनाना पड़ा महंगा, गवानी पड़ी जान, ट्रेन की चपेट में आए 3 लोग।

वही बदरीनाथ और केदारनाथ की ऊपरी पहाड़ियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ। इसके बाद से ही धाम में ठंड बढ़ गई है। मंगलवार रात को हुई बारिश के बाद आज सुबह धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी दिखाई दी। बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के अलावा माणा क्षेत्र के पास भी बर्फबारी हुई है। बता दें, कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश तबाही मचाई हुई है। उत्तराखंड में मानसून अंतिम चरण में है। लेकिन विदाई से पहले राज्य के पर्वतीय जिलों में मौसम अपना तेवर दिखाएगा।

यह भी पड़े:जानिए अपना 11 सितम्बर 2024 का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version