हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले और देश के मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार भी धमकी किसी मामूली व्यक्ति की नहीं, बल्कि हरियाणा के कुख्यात भाऊ गैंग की ओर से आई है। आरोपी ने ई-मेल भेजकर खुद को “भाऊ” गैंग से बताया और पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। रकम न देने की स्थिति में सौरभ को गोली मारने की धमकी दी गई है, जिसे लेकर उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सुरक्षा की मांग की है
धमकी का तरीका और पूरा मामला
15 सितंबर 2025 को सौरभ जोशी की आधिकारिक मेल आईडी पर एक ईमेल आया। मेल में धमकी भरी भाषा का इस्तमाल करते हुए गैंग ने उन्हें अपने निशाने पर लेने की बात कही। साथ ही साफ कर दिया कि यदि पांच करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो उन्हें गोली मार दी जाएगी, और उनकी गाड़ी (जी-वैगन) पर फायरिंग की जाएगी धमकी भरे ईमेल को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात भी कही गई। इस घटना के सामने आते ही उनके परिवार और फैंस में डर का माहौल फैल गया है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
सौरभ जोशी द्वारा की गई लिखित शिकायत के बाद हल्द्वानी पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की टेक्निकल टीम ने ईमेल की जांच शुरू कर दी है ताकि धमकी भेजने वाले आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा सके कोतवाल राजेश यादव के अनुसार, जल्द ही मुकदमे में खुलासा किया जाएगा तथा अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोशिशें ज़ोरों पर चल रही हैं। एसपी क्राइम और एसपी सिटी ने हालातों को गंभीरता से लेते हुए जरूरत पड़ने पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाने की बात कही है।
भाऊ गैंग और उसकी पृष्ठभूमि
इस धमकी में जिस गैंग का नाम सामने आया, वह है भाऊ गैंग – जिसके सरगना हिमांशु भाऊ हैं। हिमांशु हरियाणा के रोहतक जिले के रतौली गांव का रहने वाला है और केवल 22 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में आगमन किया। उस पर हत्या, अपहरण, रंगदारी, धमकी समेत कुल 18 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। भाऊ गैंग पिछले वर्षों में हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और राजस्थान में सक्रिय रहा है और अब उत्तराखंड में भी अपनी धमक बनाने की कोशिश कर रहा है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं जब सौरभ जोशी को धमकी मिली हो। नवंबर 2024 में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर उनसे दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। उस केस में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर धमकी देने वाले युवक को दबोच लिया था, जो बाद में सौरभ का ही फैन निकला।
यूट्यूब पर लोकप्रियता बनी खतरा?
सौरभ जोशी देश के जाने-माने व्लॉगर और यूट्यूबर हैं जिनके चैनल पर करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी लोकप्रियता और आर्थिक प्रगति के चलते कई असामाजिक तत्व उनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं, जिससे वह बार-बार ऐसे खतरों का सामना करते हैं।