मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान: गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच; हाथरस हादसे में भोले बाबा को SIT की क्लीनचिट,सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज।
1 –पीएम मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान; पुतिन ने किया सम्मानित, फिर गले लगाकर दी बधाई।
2-पीएम मोदी को सम्मानित करते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, ‘प्रिय मित्र और आदरणीय प्रधानमंत्री, मैं आपको यह सर्वोच्च सम्मान मिलने पर तहेदिल से बधाई देता हूं। मैं आपकी और भारत के लोगों के लिए शांति और समृद्धि की कामना करता हूं।
3- रूस दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। वार्ता के दौरान आतंकवाद, यूक्रेन युद्ध और आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई।
4- ऑस्ट्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत,मॉस्को से वियना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी; संबंधों को और गहरा करने पर होगी वार्ता।
5-सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 10 जुलाई को है। मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी। जिन राज्यों में उपचुनाव हैं उनमें पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो और बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और तमिलनाडु की एक-एक सीट शामिल है।
6-पागल आदमी, उसे थप्पड़ मारना चाहिए; राहुल गांधी पर कर्नाटक भाजपा विधायक के बिगड़े बोल,वे हिंदुओं को हिंसक कहते हैं, शिवजी ने तीसरी आंख खोली तो राहुल राख हो जाएंगे।
यह भी पड़े:दर्दनाक हादसा: एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस की टैंकर से भिड़ंत, 18 की मौत।
7-हरियाणा में चुनाव से पहले भाजपा ने बदला प्रदेश अध्यक्ष, मोहन लाल बडोली को कमान।
8- राजस्थान – आज दीया कुमारी दिखाएंगी डबल इंजन का दम, नई सरकार अपने पहले बजट में कर सकती है बंपर घोषणाएं।
9-महाराष्ट्र में 11 सीटों पर MLC चुनाव, BJP सबसे मजबूत, 9 सीटें जीत सकती है महायुति, क्रॉस वोटिंग हुई तो कांग्रेस-पवार-उद्धव को फायदा।
10-दो साल में खत्म हो जाएगी वेटिंग की समस्या! यात्रियों को सीट देने के लिए रेलवे का ये है प्लान,भारत में रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। लेकिन त्योहारों और छुट्टियों के दिनों यह भीड़ दोगुनी हो जाती है। ऐसे में ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बहुत बढ़ जाती है। इसलिए रेलवे ने 2026 तक 10 हजार नॉन एसी कोच यानी स्लीपर कोच बनाने का फैसला किया है।
11-सब्जियों की कीमत बढ़ने से खुदरा महंगाई में होगी वृद्धि; भीषण गर्मी के बाद बारिश से फसलों को नुकसान।
12- गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच, द्रविड़ की जगह लेंगे, 2027 तक रहेगा कार्यकाल; KKR को इसी साल IPL जिताया।
यह भी पड़े:बड़ी खबर: नही रही केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, मैक्स अस्पताल देहरादून में ली अंतिम सांस।