देहरादून: पंचायत चुनाव का आगाज हो चुका है, पंचायत चुनाव दो चरणों में होने है। 24 जुलाई तथा 28 जुलाई। पहले चरण का मतदान गुरुवार यानी कल होगा। जिसके लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गए है। आपको बता दे कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिला को छोड़ बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है. प्रथम चरण में 24 जुलाई यानि कल को सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं।
वहीं, मौसम को मध्यनजर रखते हु सभी पोलिंग पार्टियों को न सिर्फ बारिश से बचाव संबंधित सामान उपलब्ध कराए गए हैं. बल्कि, आपदा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी लगाई गई है। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 28 जून को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से संशोधित अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके तहत पंचायत चुनाव को दो चरणों में कराया जाना है. पहले चरण के तहत 24 जुलाई तो वहीं दूसरे चरण के तहत 28 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी. इसके बाद 31 जुलाई को एक साथ मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।
आयोग ने मौसम को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है कि 24 जुलाई को पहले चरण के तहत होने वाले मतदान के दिन अगर किसी भी पोलिंग बूथ पर किसी वजह से मतदान नहीं हो पाता है तो फिर उस पोलिंग बूथ पर 28 जुलाई को मतदान होगा। पंचायत चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 49 विकासखंडों में 24 जुलाई को मतदान होना है. इन विकासखंडों में ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया, खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर, लोहाघाट, पाटी, धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना, बेतालघाट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव 2025: मतदान तिथियों को लेकर भ्रम में न रहे मतदाता, भ्रम हुआ दूर, पड़े पूरी खबर।