हरियाणा:हरियाणा के भिवानी जिले में 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की संदिग्ध मौत (जिसमें रेप की आशंका भी जांची गई) ने प्रदेशभर को झकझोर दिया है। 11 अगस्त 2025 को स्कूल से घर लौटते वक्त मनीषा लापता हो गई थी और 13 अगस्त को उसका शव एक सुनसान खेत में मिला। पुलिस ने आरंभिक जांच में आत्महत्या की बात कही, लेकिन परिवार ने इसे हत्या और शारीरिक शोषण का मामला बताया। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई, हालांकि शरीर में जहर मिलने की पुष्टि डॉक्टरों ने की है। पुलिस का दावा है कि शव के पास एक नोट मिला, जिसमें खुदकुशी लिखी थी, लेकिन परिवार ने इस नोट को फर्जी बताते हुए पुलिस जांच पर सवाल उठाए।
लॉरेंस बिश्नोई का बयान
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर धमकी भरा संदेश आया है। उसमें साफ लिखा है, “अगर हरियाणा पुलिस ने मनीषा केस में न्याय नहीं दिलाया तो हमारा गैंग आरोपी को खुद मार गिराएगा।” लॉरेंस और उसके कनाडा स्थित साथी गोल्डी ढिल्लों का नाम इसमें प्रमुखता से सामने आया। गिरोह ने सरकार और पुलिस को भी चेतावनी दी है कि यदि परिवार को न्याय नहीं मिला तो वे अपनी तरह से इंसाफ करेंगे।
यह भी पढ़ें:दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में फिर हंगामा, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
बिश्नोई की धमकी
- सोशल मीडिया पोस्ट में: “बहन मनीषा को इंसाफ दिलाया जाएगा, चाहे सामने कितना भी पावरफुल आदमी क्यों न हो।”
- सरकार और पुलिस को हिदायत: “यदि परिवार को न्याय नहीं मिला तो हम अपने तरीके से इंसाफ करेंगे।”
- लॉरेंस ने मामले को सार्वजनिक रूप से गैंगवार की दिशा में मोड़ने की धमकी दी है। इससे हरियाणा पुलिस और सरकार पर भारी दबाव बन गया है.
सरकारी एवं जांच कार्रवाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जांच सीबीआई को सौंपने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता और पारदर्शिता से देख रहे हैं, और पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय मिलेगा. वही मनीषा के परिवार एवं ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया, शव लेने से इनकार किया तथा निष्पक्ष जांच की मांग की थी। गुरुवार को एम्स दिल्ली में तीसरी बार पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
मनीषा केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा जारी धमकी के चलते मामला और संवेदनशील हो गया है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं और CBI जांच जारी है, जिसके नतीजों का सबको इंतजार है।