Home लोकल न्यूज़ भीमताल में सैपण कला पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम का हुआ...

भीमताल में सैपण कला पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

0
भीमताल में सैपण कला पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

भीमताल: विकास खंड भीमताल के समागार में मंगलवार को सैपण कला पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन निर्मला संस्था ने किया और एड़ी ने इसे प्रायोजित किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉ. भी. हरीश बिष्ट ने महिलाओं को इस कार्यक्रम की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा।

उद्यमिता विकास संस्थान के अधिकारी बालकृष्ण जोशी ने प्रशिक्षार्थियों को उद्यमिता के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि उद्यमिता कैसे महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकती है।

जिला उद्योग केंद्र के पूर्व महाप्रबंधक योगेश चंद्र पाण्डेय ने उद्यमिता के साथ-साथ भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, नैनो योजना, मुद्रा योजना, वीर चंद्रसिंह गढ़वाली रोजगार योजना, होम स्टे योजना आदि योजनाओं के बारे में बताया और संबंधित साहित्य भी वितरित किया।

यह भी पढ़े : लाल बहादुर शास्त्री जयंती विशेष: सादगी के प्रतीक और भारत के महान नेता को श्रद्धांजलि

संस्था की सदस्या हेमा विष्ट ने महिलाओं को सैपण कला के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्हें इस कला के माध्यम से उत्पाद बनाने का तरीका बताया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भीमना लाल पाण्डे और नगरपालिका के सभासद ने भी महिलाओं को प्रोत्साहित किया।

यह कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं सैपण कला सीखकर स्वरोजगार कर सकती हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती हैं।

यह भी पढ़े : अक्टूबर 2024 में OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं ये बेहतरीन फ़िल्में और वेब सीरीज़!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version