Home लोकल न्यूज़ द्वाराहाट: उत्तराखंड क्रांति दल 24 अक्तूबर को देहरादून में निकलेगी तांडव रैली।

द्वाराहाट: उत्तराखंड क्रांति दल 24 अक्तूबर को देहरादून में निकलेगी तांडव रैली।

0

द्वाराहाट: भू कानून और मूल निवास के मुद्दे को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल 24 अक्तूबर को देहरादून में तांडव रैली करेगा। इसके लिए कुमाऊं भर से यूकेडी के कार्यकर्ता भी देहरादून पहुंचेंगे। आपको बता दे कि रविवार को द्वाराहाट स्थित पार्टी के कार्यालय में भू-कानून, मूल निवास 1950, प्रदेश की स्थायी राजधानी गैरसैंण घोषित करने सहित विभिन्न मांगों के लिए 24 को उक्रांद की ओर से देहरादून में ताडंव रैली आयोजित होगी। इसके लिए रानीखेत जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह रौतेला ने बताया कि 24 को दून में सीएम आवास का घेराव किया जाएगा। पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने पत्रकार वार्ता कर तांडव रैली के संबंध में मीडिया को जानकारी दी। पंवार ने कहा कि प्रदेश में अब तक जो भी सरकार बनी, उसने राज्य निर्माण की अवधारणा की हमेशा उपेक्षा की है। चाहें भू कानून हो या मूल निवास का मुद्दा सत्तारूढ़ रही सरकार ने सिर्फ लीपापोती ही की है। पंवार ने कहा कि इसके साथ ही पृथक राज्य के गठन के बाद से आज तक कोई भी सरकार प्रदेश को स्थाई राजधानी नहीं दे सकी। जल, जंगल, जमीन के मुद्दों पर भी अब तक सत्तारूढ़ रही सरकारों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पंवार ने बताया कि देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाली तांडव रैली में इन सभी मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान यूकेडी के जगत रौतेला जिला अध्यक्ष , विरेंद्र बजेठा तथा सनी भट्ट मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:आज का राशिफल, 20 अक्टूबर 2024

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version