द्वाराहाट: अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट क्षेत्र से एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। गोड़गांव पारकोट बिंता निवासी कैलाश चंद्र बिष्ट ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी 32 वर्षीय पत्नी भवानी देवी 29 सितंबर की सुबह घर से बग्वालीपोखर जाने के लिए निकली थीं, लेकिन इसके बाद वह अब तक घर नहीं लौटी हैं। परिजनों ने हर संभव जगह उनकी तलाश की, रिश्तेदारों और परिचितों से भी संपर्क किया, परंतु अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
कैलाश चंद्र बिष्ट ने बताया कि भवानी देवी घर से सुबह लगभग 11 बजे निकली थीं। उन्होंने कहा कि शुरुआत में परिजनों को लगा कि संभवतः वह किसी रिश्तेदार या परिचित के घर गई होंगी, लेकिन जब रात तक भी कोई संपर्क नहीं हो पाया, तो चिंता बढ़ गई। अगले दिन से ही परिवार और गांव के लोगों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू की। गांव के आस-पास के जंगल, रास्ते और बाजार क्षेत्र में भी तलाश की गई, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। परिजनों का कहना है कि भवानी देवी का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है, जिससे उनकी लोकेशन या संपर्क का भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। कैलाश बिष्ट ने पुलिस से तत्काल तलाश शुरू करने और उनकी पत्नी को सुरक्षित वापस लाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:द्वाराहाट पुलिस की त्वरित कार्रवाई: घर से नाराज होकर निकली बालिका 24 घंटे में सकुशल बरामद
द्वाराहाट कोतवाली पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते ही पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिला की तलाश के लिए स्थानीय स्तर पर टीम गठित की गई है, जो संभावित स्थलों पर छानबीन कर रही है। पुलिस ने आसपास के थानों को भी सतर्क कर दिया है ताकि यदि महिला कहीं दिखाई दे तो तुरंत जानकारी दी जा सके।
एसएसपी ने बताया कि मामले से जुड़ी हर संभावित दिशा में जांच की जा रही है। सूचना मिलने पर सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी को भवानी देवी के संबंध में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस या परिजनों को सूचित करें। स्थानीय ग्रामीणों ने भी महिला की सुरक्षित वापसी की उम्मीद जताई है। गांव के लोग सामूहिक रूप से उसकी खोज में जुटे हैं और आसपास के इलाकों में पोस्टर लगाकर जानकारी साझा की जा रही है। द्वाराहाट जैसे शांत पहाड़ी कस्बे में इस तरह का मामला सामने आने से लोगों में चिंता का माहौल है। पुलिस के अनुसार, जल्द ही मामले का सुराग लगाने के लिए हर दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि भवानी देवी को सुरक्षित घर लाया जा सके।