स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट में ट्रेविस हेड ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने अब तक इस मुकाबले में आक्रामक बल्लेबाजी की है और 63 गेंद में टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक लगाया। हेड को भारत के खिलाफ खेलना बेहद पसंद है। चाहे टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20, हेड भारतीय टीम के खिलाफ खूब रन बनाते हैं और एडिलेड में भी अभी तक यही देखने को मिला है। वह चायकाल तक अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगा चुके हैं और ये दोनों छक्के उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर लगाए। इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना दिया। अश्विन की गेंद पर एक और छक्का लगाने पर वह महान इयान बॉथम की बराबरी कर लेंगे। हेड की वजह से कप्तान रोहित शर्मा को अश्विन को स्पेल से हटाना पड़ा। वही इस रोमांचक मैच में प्लेयर्स के बीच भिड़ंत तो होती ही है, फैंस भी पीछे नहीं रहते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा दोनों देशों के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला।एडिलेड में मैच के दूसरे दिन ट्रैविस हेड को क्लीन बोल्ड करने के बाद मोहम्म सिराज ने उन्हें पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया. इसके बाद तो पूरे स्टेडियम का माहौल गर्म हो गया।
हेड का तूफानी शतक
ट्रैविस हेड हमेशा की तरह भारत के खिलाफ तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने 111 गेंद पर ही शतक ठोक दिया. यह डे नाइट टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक है. हेड 141 गेंद पर 140 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 4 छक्के लगाए. इस साल ब्रिस्बेन में डे-नाइट टेस्ट के दौरान वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए थे।
सिराज ने किया क्लीन बोल्ड
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 82वें ओवर में गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज आए. हेड ने उनकी पहली गेंद पर चौका लगाया और फिर तीसरी बॉल जोरदार सिक्स लगाया. सिराज इससे काफी गुस्से में आ गए. उन्होंने चौथी बॉल यॉर्कर फेंकी और हेड क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद सिराज ने उन्हें पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया तो हेड ने भी रिप्लाई में कुछ कहा. दोनों की तनातनी को देखकर एडिलेड ओवल में बैठे फैंस भी हैरान हो गए।
The end of a sensational innings! 🗣️#AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
सिराज की हूटिंग
एडिलेड ट्रैविस हेड का होमग्राउंड है. सिराज ने उनके घरेलू मैदान पर उनसे ही पंगा ले लिया. यह ऑस्ट्रेलियाई फैंस को पसंद नहीं आया. वे शर्मनाक हरकत पर उतर आए. ऑस्ट्रेलियाई दर्शक सिराज की हूटिंग करने लगे. सिराज के हाथ में बॉल जाते ही वह ‘बू-बू’ करने लगे. इससे सिराज परेशान हो गए. हालांकि, उन्होंने कुछ देर बाद मिचेल स्टार्क को आउट करके बदला ले लिया।
भारतीय फैंस का मिला साथ
सिराज को इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. गुजरात ने सिराज के लिए पोस्ट किया और कहा कि उनके साथ करोड़ों लोग हैं. वहीं, अन्य आईपीएल टीमों ने भी सिराज के सपोर्ट में पोस्ट किया. इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैंस का भी साथ सिराज को मिला है।
यह भी पड़े: ‘पुष्पा 2’ ने दुनिया भर में लहराया परचम, बॉक्स ऑफिस में मचाया भौकाल,सारी टॉप फिल्मों को दे दी धोबी-पछाड़।