Home लोकल न्यूज़ सपना हुआ साकार, द्वाराहाट में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केंद्र सरकार से मिली...

सपना हुआ साकार, द्वाराहाट में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी।

0

देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को खोलने की केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसमें से 4 उत्तराखंड में भी खोले जाएंगे। 4 केंद्रीय विद्यालय टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा जिले के हिस्से आए हैं। यह केंद्रीय विद्यालय दो टिहरी, एक-एक विद्यालय अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल जिले में खुलेंगे। यह विद्यालय अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट, टिहरी जिले के नरेंद्र नगर व मदन नेगी व पौड़ी जिले के कोटद्वार में खुलेंगे। प्रत्येक विद्यालय की कैपेसिटी 960 बच्चों की होगी। जहां बच्चों को बेहतर शिक्षा तो मिलेगी ही वही रोजगार सृजन भी होगा। प्रत्येक विद्यालय में 63 शिक्षक व अन्य कर्मचारियों की भर्ती भी की जाएगी।जल्द ही इन जगहों में विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।वर्तमान में प्रदेश में 47 केंद्रीय विद्यालय चल रहे हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रत्येक ब्लॉक में केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की थी। जिसके तहत ही यह मंजूरी दी गई है उम्मीद है कि आने वाले समय में अन्य ब्लॉक में भी केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे।

यह भी पड़े:केदारनाथ धाम में अबतक नहीं हुई दिसंबर में होने वाली बर्फबारी, जलवायु परिवर्तन देख तीर्थ पुरोहित चिंतित।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version