रुद्रप्रयाग: देवभूमि उत्तराखंड में एक रिश्ते शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है, यहां जनपद रुद्रप्रयाग में दो भाईयो ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दें कि केदारघाटी के बेडूला गांव में दो भाईयों ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार की है। केदारघाटी क्षेत्र के दो सगे भाईयों ने अपने पिता की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दोनों ने अपने पिता का शव जला दिया. इसकी खबर जैसे ही आसपास के लोगों तक पहुंची इलाके में सनसनी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. मामले की जांच जारी है. दोनों बेटों ने ये कदम क्यों उठाया ये केवल वहीं जानते हैं. घटना से सभी लोग स्तब्ध है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: 64 साल बाद मिली नामीबिया को पहली महिला राष्ट्रपति, जानें कौन हैं नंदी जिन्होंने रचा इतिहास।