अल्मोडा: कुमाऊं में वर्षा का कहर बना हुआ है। उत्तराखंड के लगभग कई स्थानों पर मध्यम वर्षा हुई है। बारिश का कहर भी जारी है लेकिन पहाड़ का मौसम भी बहुत मजेदार हो रहा है। अब ऐसे में पहाड़ किसके घूमने का मन नहीं करे। वही इसी सुवाहने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए दिल्ली से अपने दोस्तो के साथ नदी में नहाने उतर गए। आपको बता दे कि इसमें दिल्ली से आए युवक काकड़ीघाट निवासी अपने दोस्तो के साथ 12 वर्षीय बच्चे के साथ नदी में नहाने के लिए उतर गए। लेकिन उसके बाद ऐसी घटना हुई जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। लगभग 4 घंटे तक ये सभी लोग दूसरे किनारे पर खड़े होकर बहते पानी में ना जाने कितनी बार अपनी मौत का मंजर देख चुके थे। क्योंकि जिस तरफ ये लोग फंसे थे उधर ऊंचे पहाड़ खड़े थे जहां कोई रास्ता नहीं था। आखिरकार बचाव दल को सूचना मिली और चारों को रस्सी के सहारे 50 मीटर चौड़ी नदी को पार कराकर सुरक्षित इस पार लेकर आए।
यह भी पड़े:उत्तर प्रदेश के रामपुर में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 50 घायल।
मिली जानकारी के अनुसार द्वारिका उत्तम नगर नई दिल्ली निवासी शिवम जायसवाल (20) व दीपांशु रावत (20) अपने अल्मोड़ा जिले के काकड़ीघाट निवासी दोस्त रोहित बिष्ट (18) से मिलने और यहां घूमने के लिए आए हुए हैं। रविवार को ये तीनों युवा घूमने के लिए निकले। इस दौरान उनके साथ रोहित के परिचित घंगरेटी निवासी विवेक बिष्ट (12) भी हो लिया। घूमते हुए चारों लोग कोसी नदी किनारे पहुंच गए और नहाने के लिए नदी में उतर गए। अभी इन्हें नहाते हुए कुछ ही मिनट हुए थे कि अचानक नदी का बहाव तेजी से बढ़ने लगा।
यह भी पड़े: वीडियो: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, मची चीख- पुकार।
पानी का बहाव इतनी तेजी से बढ़ा कि चारों को किनारे पर आने का मौका ही नहीं मिल पाया, अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने काफी कोशिश करी पहले छोटे पत्थरों पर खड़े होकर जान बचाई लेकिन फिर पानी का बहाव इतना बाद गया था की सभी लोग डर गए, ऐसा करते-करते चारों करीब पांच सौ मीटर दूरी तक चलते और बहते हुए आखिर में नदी के दूसरे छोर पर पहुंच गए लेकिन नदी का पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा था। अब ये चारों जिस छोर पर पहुंचे थे वहां पर पहाड़ था जिस पर चढ़ना संभव नहीं था। करीब तीन घंटे तक चारों दूसरे छोर पर खड़े होकर मदद के लिए आवाज लगाते रहे लेकिन इस छोर से गुजरने वाला कोई उनकी आवाज नहीं सुन सका। इस बीच पानी के तेज बहाव में ना जाने कितनी बार चारों ने अपनी मौत देखी कि शायद आज बचेंगे नहीं।
इसी बीच खैरना की तरफ आ रहे दिलीप सिंह बोहरा की नजर चारों पर पड़ी। उन्होंने तुरंत आपदा कंट्रोल रूम में घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर चारों को रस्सी से बांधकर एक-एक कर करीब 50 मीटर चौड़ी नदी पार कराई। नदी से सुरक्षित बाहर आने के बाद सभी ने टीम का आभार जताया। इधर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बरसात के समय नदी और गधेरों में जाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पड़े: अच्छी खबर: सीएम धामी ने अग्निवीरो के लिए किया ऐलान, अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण।