अल्मोड़ा: धौलछीना के पास रोयत गधेरे में बह गए युवक का शव छह दिन बाद बरामद किया गया है। शंभू राम पुत्र पूरन राम, निवासी बुडेरा, बेरीनाग, यात्रियों को लेकर हल्द्वानी से बेरीनाग जा रहे थे। कसाण बैंड के पास सड़क बंद होने के कारण वह अपने साथी नरेंद्र के साथ पैदल कनारीछीना की ओर जा रहे थे। तभी रोयत गधेरे के पास दोनों का संतुलन बिगड़ गया और वे गहरे में गिर गए।
तेज बहाव में शंभू बह गए जबकि नरेंद्र बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद से पुलिस, एनडीआरएफ और राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम ने शंभू की तलाशी में जुट गई थी। गुरुवार को घटनास्थल से करीब 150 मीटर की दूरी पर शंभू का शव पत्थरों के बीच फंसा मिला।
यह भी पढ़े : भारत की पहली पारी 376 रन पर सिमटी, निचले क्रम के खिलाड़ियों ने की शानदार बल्लेबाजी।
शंभू के शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। शंभू एक कार चालक थे और अपने परिवार का एकमात्र सहारा थे। उनके निधन से परिवार की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ेगा। प्रशासन ने शंभू के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। प्रशासन की ओर से शंभू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival 2024: सेल से बेहतरीन ऑफर्स कैसे पाएं?