जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पड्डर सब-डिवीजन के चशोटी गांव में गुरुवार दोपहर 12:30 बजे बादल फटा। कई लोग पहाड़ से आए पानी और मलबे की चपेट में आ गए। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। इनके शव मिल गए हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
आज सुबह से ही पूरे देश में मौसम बदला हुआ है। दिल्ली-NCR समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. भारी बारिश से गुरुग्राम का हाल बहुत ही बुरा हो गया है. सुबह 5 बजे से शुरू हुई बारिश के बाद ही ज्यादातर इलाकों में पानी भर गया है. महज कुछ घंटों की वारिश ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है. बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश का भी बुरा हाल है. राजधानी लखनऊ में भारी बारिश हो रही है. मानसूनी बारिश की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं
यह हादसा उस समय हुआ जब हजारों श्रद्धालु मचैल माता यात्रा के लिए चशोटी गांव पहुंचे थे। यह यात्रा का पहला पड़ाव है। बादल वहीं फटा है, जहां से यात्रा शुरू होने वाली थी। यहां श्रद्धालुओं की बसें, टेंट, लंगर और कई दुकानें थीं। सभी बाढ़ के पानी में बह गए।
मचैल माता तीर्थयात्रा हर साल अगस्त में होती है। इसमें हजारों श्रद्धालु आते हैं। यह 25 जुलाई से 5 सितंबर तक चलेगी। यह रूट जम्मू से किश्तवाड़ तक 210 किमी लंबा है और इसमें पद्दर से चशोटी तक 19.5 किमी की सड़क पर गाड़ियां जा सकती हैं। उसके बाद मचैल तक 8.5 किमी की पैदल यात्रा होती है।
यह भी पढ़ें: Apple फोड़ने वाला है बाज़ार! पहला Foldable iPhone, लॉन्च डेट और जबरदस्त फीचर्स लीक