हल्द्वानी: बारिश ने पूरे उत्तराखंड में पूरी तरह से तबाही मचाई हुई है। इसी बारिश के कारण आज देवखड़ी नाले के उफान पर आने से दीवार टूट गई इस वजह से लगभग एक दर्जन घरों में पानी व मलबा घुस गया। सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने घरों से मलबा निकलवाना शुरू कर दिया है।बीते सोमवार की देर सायं अचानक झमाझम बारिश हुई तो पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिन भर बारिश का सिलसिला रहा। इस बारिश से बरसाती नाले उफान पर आ गए। खासकर देवखड़ी नाले में अत्यधिक पानी आ गया और तेज बहाव में नाले के टॉप पर बनी दीवार ढह गई और पानी तेज बहाव से नीचे की ओर आ गया। इस वजह से देवकी विहार में लगभग एक दर्जन घरों में नाले का पानी मलबे के साथ घुस गया।
यह भी पड़े:उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट।
लोगों ने तुरंत प्रशासन को जानकारी दी। क्षेत्रवासियों की सूचना पर प्रशासन व नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और लोगों के घरों से मलबा निकालना शुरू किया। परिवारों को अस्थायी राहत शिविरों में भी शिफ्ट करने पर विचार हुआ लेकिन स्थिति नियंत्रण में देखकर परिवारों ने शिफ्टिंग से इंकार कर दिया। वहीं, दीवार को लेकर प्रशासन की चिंता बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार-मंगलवार को मध्यम बारिश के आसार हैं, ऐसे में नाले के उफान पर आने से तबाही हो सकती है।
यह भी पड़े:देवभूमि का एक और लाल शहीद, पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम।
एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि देवखड़ी नाले के ऊपरी क्षेत्र में दीवार ढह गई। देवखड़ी नाले ने कृष्णा विहार,देवकी विहार, गायत्री कॉलोनी में भयंकर तबाही मचाई। नाला टूटने से 70 घरों में मलबा घुस गया। बड़े-बड़े पत्थर लोगों के घरों में घुस गए। दो बसें आधी मलबे में दब गई। 15 कारें बह गई। उधर बटाईदार की झोपड़ी नाले टूटने के कारण बह गई। पांच सदस्यों ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई। उधर घरों में पानी घुसने से लोगों का करीब 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो UK गया।
यह भी पड़े:Delhi AIIMS के न्यूरो सर्जन ने की खुदकुशी, छह महीने पहले ही पूरी की थी पढ़ाई।
15 गाड़ियों में घुसा मलबा, 15 कार, दोपहिया बहे
देवखड़ी नाले के उपर पहाड़ है। इसके नीचे लोगों के घर हैं। जब नाला टूटा तो उसके पास नीचे दो बस खड़ी थी। ये बस आधे मलबे में दब गई। सड़क पर पांच फिट मलबा आ गया। उधर 15 कारों में मलबा घुस गया। लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। पानी और मलबे के कारण सड़क पर खड़ी कार और बाइकें बह गई। लोगों ने बताया कि 15 वाहन बहे। बाद में ये वाहन किसी की दीवार दो कोई मोड़ पर जाकर रुका।
बस ने कई घरों में मलबा घुसने से बचाया
बस ने मलबे को काफी हद तक लोगों के घरों में घुसने से बचाया। नाला टूटने के जिस स्थान पर बस खड़ी थी। बस के कारण मलबा बस के आसपास रूक गया। बसें आधी मलबे से दब गई।
यह भी पड़े:पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने सीएम से की भेंट।