चौखुटिया: विगत कुछ दिनों पहले चौखुटिया के ग्राम पंचायत सिरौली में एक हत्या का मामला सामने आया था, जिसमे पुलिस द्वारा काफी जांच के बाद हत्यारा पुलिस के हाथ लग गया। हत्यारा गाजा निवासी खीम सिंह पुत्र प्रताप सिंह को पुलिस आज सुबह अल्मोड़ा ले गई है l उसके चेहरे को नीले रंग के कपड़े से ढका हुआ था, अल्मोडा ले जाने के बाद आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना के खुलासे से संबंधित जानकारी देंगे, उसके बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा l
आपको बता दे कि मृतक राकेश के बड़े भाई महेश जोशी, मां व भाभी के अलावा परिजन , ग्राम प्रधान व गांव के लोग भी थाने पहुंचे l इस दौरान राकेश की मां व भाभी हवालात में बंद हत्यारे से चीख चीख कर पूछती रही कि तूने हमारे घर के चिराग को क्यों बुझा दिया चिल्लाते रही,कहती रही बोली हाथ पैर में मार लेता पर तूने तो उसे हमेशा के लिए ही छीन लिया l इस दौरान मृतक की भाभी खासे गुस्से में थी जो चप्पल से उसे मारने चाहती थी परन्तु पुलिस कानून की बंधी डोर में वो बंधी रह गई।
यह भी पड़े:अल्मोड़ा में घास लाने के दौरान महिला को लगा करंट, हुई मौत।
कौन है हत्यारा
हत्यारा खीम सिंह मजदूरी करता है वह दिखने में दुबला पतला है, बताया जाता है कि वह सीमेंट के एक ट्रक को अकेले डेढ़ घंटे में उतार लेता है l सब लोग जानना चाहते है कि घटना कैसे हुई, उस रात क्या हुआ, क्या खीम सिंह और मृतक की कोई थी आपसी रंजिश जो थप्पड़ से शुरू हुई कहानी मौत तक पहुंच गई l इन सब का खुलासा प्रेस के बाद ही हो पाएगा।
क्या है पूरा मामला
वेतनधार से 16 किमी दूर तड़ागताल नंदा देवी मेला देखने गए युवक का शव घर से चार किमी दूरी पर गाबा में बीच सड़क पर पड़ा मिला। मृतक के चेहरे और सिर में गंभीर चोट के निशान मिले। गले में खरोंच के निशान मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव यहां फेंका गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब छह बजे लोग सड़क से गुजर रहे थे। इस दौरान सड़क के बीचो-बीच एक युवक पड़ा दिखाई दिया। लोगों ने उसे हिलाया तो कोई हलचल नहीं हुई। प्रधान सिरोली सुनिता गोस्वामी ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक के पास से किसी प्रकार का पहचान पत्र नहीं मिला। आसपास पूछताछ के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया।
यह भी पड़े:शादियों में 12 बजे के बाद नहीं मिलेगा खाना, 10 बजे बंद होगा बैंड