OpenAI ने भारत में अपने यूजर्स के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है जिसका नाम ChatGPT Go रखा गया है। इस प्लान की कीमत सिर्फ 399 रुपये प्रति माह है। खास बात यह है कि यह प्लान केवल भारत के लिए बनाया गया है और इसे अब UPI के जरिए भी खरीदा जा सकता है। यह कदम उन लाखों भारतीय यूजर्स के लिए बड़ी सुविधा लेकर आया है, जो रोज़मर्रा के डिजिटल पेमेंट के लिए UPI पर निर्भर रहते हैं।
भारत के लिए खास सब्सक्रिप्शन प्लान
यह पहली बार है जब OpenAI ने किसी देश के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन प्लान तैयार किया है। अभी तक भारतीय यूजर्स के पास फ्री वर्जन के साथ-साथ Plus और Pro प्लान का विकल्प था। लेकिन नया Go प्लान ज्यादा लोगों को कम कीमत पर एडवांस फीचर्स का अनुभव देने के लिए लाया गया है। कंपनी का कहना है कि भारत अब ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन चुका है और इसी को देखते हुए यह नया सब्सक्रिप्शन शुरू किया गया है।
कीमत और फीचर्स की तुलना
अगर कीमत की तुलना की जाए तो ChatGPT Go, ChatGPT Plus प्लान से काफी सस्ता है। जहां Plus की कीमत 1,999 रुपये प्रति माह है, वहीं Go प्लान सिर्फ 399 रुपये में उपलब्ध है। इस प्लान में यूजर्स को 10 गुना ज्यादा मैसेज कैपेसिटी, रोज़ाना इमेज जेनरेशन, फाइल अपलोड और दोगुनी मेमोरी लंबाई मिलती है। यह सब GPT-5 मॉडल द्वारा संचालित है, जो भारतीय भाषाओं यानी Indic Languages को बेहतर तरीके से सपोर्ट करता है।
और पढ़ें :-MicroSD से भी छोटा लेकिन बिजली जैसी स्पीड! आ गया नया Mini SSD, बदल देगा टेक्नोलॉजी का खेल
इस नए प्लान की सबसे बड़ी खासियत है UPI इंटीग्रेशन। अभी तक भारतीय यूजर्स केवल डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ही सब्सक्रिप्शन ले सकते थे, जिसकी वजह से कई संभावित ग्राहक पीछे रह जाते थे। लेकिन अब UPI के जुड़ने से देशभर के यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्रोसेस और आसान हो गया है। यही नहीं, यह पहली बार है जब दुनिया भर में किसी ChatGPT प्लान के लिए UPI पेमेंट का विकल्प दिया गया है। इसके साथ ही अन्य लोकप्रिय भारतीय पेमेंट मेथड भी स्वीकार किए जाएंगे।
प्लान में क्या मिलेगा?
OpenAI का कहना है कि ChatGPT Go उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जिन्हें फ्री वर्जन से ज्यादा फीचर्स चाहिए लेकिन Plus या Pro की एडवांस कैपेसिटी की ज़रूरत नहीं है। यह प्लान खासकर स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो कंटेंट ड्राफ्टिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग या विज़ुअल जेनरेशन जैसे कामों के लिए AI का इस्तेमाल करते हैं लेकिन एक सस्ती योजना चाहते हैं।
Go प्लान में यूजर्स को इमेज जेनरेशन, एडवांस्ड फाइल अपलोड, डेटा एनालिसिस टूल्स जैसे Python और लंबी मेमोरी विंडो तक पहुंच मिलेगी। यह अपग्रेड्स उन यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे जिन्हें किसी प्रोजेक्ट पर लगातार काम करना होता है या फिर जटिल क्वेरीज को हल करने की ज़रूरत होती है।
और पढ़ें :Airtel यूज़र्स को बड़ा तोहफ़ा: ₹17,000 का Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन अब बिल्कुल फ्री
भारत में उपलब्ध सब्सक्रिप्शन विकल्प
अब भारत में यूजर्स के पास तीन सब्सक्रिप्शन विकल्प मौजूद हैं। ChatGPT Go प्लान 399 रुपये का है, जो रेगुलर यूजर्स के लिए है। इसके अलावा 1,999 रुपये वाला ChatGPT Plus प्लान है, जिसमें फास्ट रिस्पॉन्स और प्रायोरिटी एक्सेस मिलता है। वहीं, सबसे ऊपर ChatGPT Pro प्लान 19,900 रुपये प्रति माह का है, जिसे बड़े बिज़नेस और प्रोफेशनल्स के लिए डिज़ाइन किया गया है।
कैसे खरीदें ChatGPT Go प्लान?
ChatGPT Go प्लान की उपलब्धता भी शुरू हो चुकी है। इसे ChatGPT की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर खरीदा जा सकता है। यूजर्स को बस अपग्रेड ऑप्शन चुनना है, Go प्लान सेलेक्ट करना है और फिर UPI या अन्य सपोर्टेड पेमेंट मेथड से भुगतान करना है। अभी इस प्लान के लिए कोई वार्षिक भुगतान विकल्प उपलब्ध नहीं है, यानी हर महीने रिन्यू करना होगा। कंपनी धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए इसे रोलआउट कर रही है। अगर किसी को अभी यह प्लान दिखाई नहीं दे रहा है तो कुछ समय बाद दोबारा चेक करने की सलाह दी गई है।
ChatGPT Go भारत के लाखों यूजर्स के लिए AI का इस्तेमाल और भी किफायती और आसान बना देगा।