Home राज्य अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक महिला की मौत, 4...

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक महिला की मौत, 4 घायल।

0

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में बीती रात सोमेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत सिलारी क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा शुक्रवार रात का बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात सूचना मिली थी कि हुण्डई आई 20 कार राजस्व क्षेत्र तहसील सोमेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत सिलारी क्षेत्र में सड़क से लगभग 100 मीटर गहरी खाई मे जा गिरी, बताया जा रहा है कार रानीखेत से कौसानी की तरफ जा रही थी।

सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने 100 मीटर गहरी खाई से घायलों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे. पांचों घायलों को गोविन्द सिंह माहरा चिकित्सालय रानीखेत भिजवाया गया. जहां एक महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

उपचाराधीन घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है. प्रथम दृष्टया हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. मृतक की पहचान क्रान्ति नेगी (36) पुत्री किशन सिंह नेगी निवासी कोटद्वार के रूप में हुई है. जबकि नील रावत (14) पुत्र नीलम, नीलम सिंह रावत (47) पुत्र फतेह सिंह रावत, नीतू रावत (43) पत्नी नीलम सिंह रावत निवासी देहरादून, अनिल सिंह नेगी (47) पुत्र किशन सिंह घायल हैं।

यह भी पड़े:भारतीय टीम ने की मजबूत शुरुआत, न्यूजीलैंड की बढ़त हुई 200 रन से कम, भारत की पारी शुरू, भारत का स्कोर 78-2 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version