स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीसरे टेस्ट के लिए मुंबई में आमने सामने हैं. न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही थी. उनकी पारी 235 रन पर ही समाप्त हुई. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 82 और विल यंग ने 71 रन बनाए. भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने कुल 5 विकेट अपने नाम किए। आपको बता दे कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिहाज से बेहद अहम है. मेजबान भारत शुरुआती दो टेस्ट गंवाकर सीरीज हार चुका है. वह आखिरी टेस्ट मैच जीतकर लाज बचाना चाहेगा. न्यूजीलैंड ने पिछले 36 साल में पहली बार भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराकर इतिहास कायम किया है. भारतीय टीम इस टेस्ट को जीतकर डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में अपना टॉप स्थान भी बरकरार रखना चाहेगी। भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना है तो उसे 4 टेस्ट मैच जीतने होंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अगर मुंबई टेस्ट में बाजी मार लेती हैं तो फिर उसे 3 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीतने होंगे।
यह भी पढ़ें: आज भी है दिवाली, जानिए लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त ? तिथि और पूजा विधि
अपने घर में भारतीय टीम ने पहली बार 1933 में टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद से वह अभी तक 292 टेस्ट मैच घर में खेल चुकी है. इस दौरान उसे 120 टेस्ट में जीत मिली है जबकि 56 में हार हुई. 115 टेस्ट ड्रॉ रहे. वहीं एक टेस्ट मैच टाई रहा. टीम इंडिया पिछले 90 वर्षों में अपने घर में 56 टेस्ट हारी है. 88 टेस्ट सीरीज घर में खेल चुकी भारतीय टीम को 16 में जीत मिली है. भारतीय टेस्ट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है जब कोई टीम भारत में आकर मेजबान टीम के खिलाफ 3 या इससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती हो. न्यूजीलैंड के पास भारत का क्लीनस्वीप करने का मौका है. अगर भारतीय टीम मुंबई टेस्ट हार जाती है तो ये 2000 के बाद पहला मौका होगा जब टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप होगा।
यह भी पड़े: वीडियो: MBPG हल्द्वानी के छात्रनेताओं ने शिक्षा मंत्री की निकाली शवयात्रा, पुलिस ने तोड़ी अर्थी।