Home देश दुनिया कैप्टन अंशुमान के माता-पिता का छलका दर्द कहा-बेटा शहीद-बहू चली गई, हमारे...

कैप्टन अंशुमान के माता-पिता का छलका दर्द कहा-बेटा शहीद-बहू चली गई, हमारे पास बस तस्वीर बची।

0

देवरिया के शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता और उनकी बहू के बीच विवाद सुर्खियों में हैं। पिता रवि प्रताप सिंह ने कहा बहू स्मृति ने बेटे को मिला कीर्ति चक्र छूने तक नहीं दिया। 3-4 दिन तक दिल्ली में साथ रही, लेकिन बात नहीं की। कीर्ति चक्र मिलने की कोई निशानी हमारे पास नहीं है। आपको बता दे कि कीर्ति चक्र विजेता शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह का परिवार इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं।

यह भी पड़े:दो प्रेमियों के प्यार में पागल थी महिला,प्रेमियों के चक्कर में पति को मरवा डाला, मिला आजीवन कारावास।

शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप अपनी बहू स्मृति के व्यवहार से काफी दुखी हैं। उन्होंने अपनी बहू पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। शहीद अंशुमान के पिता ने कहा, ‘पैसे की चर्चा नहीं है। इसमें होना चाहिए चक्र एक मिलेगा या दो मिलेगा। पत्नी छोड़ जाए तो क्या होगा? पैसे का कोई लालच नहीं है। मैं अपनी संपत्ति सरकार को देना चाहता हूं। सरकार इन पैसों से या मेरी संपत्ति से कोई स्कूल या अस्तपाल बनाए।’

यह भी पड़े: त्रिपुरा राज्य में 828 स्टूडेंट्स HIV से पीड़ित, आखिर किस तरह छात्रों में फैली ये बीमारी? जानिए पूरी खबर में

घर में हुई शांति पूजा में भी नहीं आई बहू

शहीद अंशुमान के पिता रवि प्रताप ने अपनी बहू को लेकर कहा कि वो (स्मृति) अपना फोन बंद कर ली थी। घर में शांति पूजा में भी नहीं आई। इस बात को लेकर दुख हुआ और फिर राष्ट्रपति भवन में उन्होंने बात तक नहीं कि और सारे प्रोटोकॉल तोड़कर चली गई। जब उन्होंने बहू स्मृति से कहा कि कीर्ति चक्र हमें दे दीजिए। तो उसने साफ मना कर दिया।

कैप्टन अंशुमन ट्रस्ट में दान करेंगे अपनी संपत्ति

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी संपत्ति कैप्टन अंशुमन ट्रस्ट में दान करेंगे। वह अपने बेटे की शहादत को सौदा नहीं करेंगे। मां का दर्द सबसे अगल होता है। मां का दयाईत्व सबसे अलग है।

यह भी पड़े:65 वर्षीय सुषमा ने ताज जीतकर रचा इतिहास, मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन का जीता खिताब।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version