अल्मोड़ा: उत्तराखंड में बारिश ने रौद्र रुप ले लिया है, लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है। वही इसी भारी उत्तराखंड मौसम विभाग ने 10 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना प्रदेश में जताई है खासकर बात करें पर्वतीय इलाकों की तो यहां पर भारी वर्षा हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है जिसके बाद प्रदेश भर के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में स्कूलों के अंदर छुट्टियां घोषित कर दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र उत्तराखंड की ओर से जारी चेतावनी के बाद प्रदेश के कई स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है तो वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 10 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है खासकर पर्वतीय इलाकों में,वहीं अगर पूरे राज्य में प्राकृतिक आपदा के चलते बात करें नुकसान की तो राज्य में अभी तक तीन लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है।
वही जनपद अल्मोड़ा से एक खबर सामने आ रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी दिनांक 05 अगस्त 2025 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 06 अगस्त 2025 को उत्तराखण्ड राज्य में कुमर्मोऊ क्षेत्र के जनपदों पिथौरागड़, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, बागेश्वर तथा ऊधमसिंह नगर में भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गयी है. पुर्वानुमान के अनुसार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाये यथा भूस्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क बन्द आदि घटनायें घटित हो सकती है, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने के दृष्टिगत जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानो) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
अतः मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुये दिनांक 06 अगस्त (बुधवार) को जनपद अल्मोड़ा के समस्त शासकीय, अर्द्धशासीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थान) एवं आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे। मुख्य शिक्षाधिकारी, अल्मोड़ा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, अल्मोड़ा को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाडी केन्द्रो में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।