नई दिल्ली: रेखा गुप्ता को मिली दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की कमान, भाजपा विधायक दल ने लगाई महिला मुख्यमंत्री पर मुहर। अभी तक दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह सस्पेंस आज खत्म हो गया है। बुधवार शाम 7 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। उससे पहले दिन में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। बैठक के बाद विधायक दल का नेता एलजी ऑफिस जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा, जिसे एलजी मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन भेजेंगे। उसके बाद गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
रेखा गुप्ता ने ABVP से शुरू किया सियासी सफर
रेखा गुप्ता साल 2009 दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव रह चुकी हैं. मार्च 2010 से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं. 2007 और 2012 में उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड 54) से दो बार निर्वाचित पार्षद रह चुकी हैं. 2013 से वह लगातार विधानसभा चुनाव में उतरी हैं- 2025 में जीतीं. 1992 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के माध्यम से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की। दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है. नई सरकार में सीएम की रेस में आगे चल रहे प्रवेश वर्मा उप-मुख्यमंत्री होंगे।
कौन हैं बीजेपी नेता रेखा गुप्ता?
रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. वहीं मौजूदा समय में देश की दूसरी महिला सीएम बन रही हैं. वो शालीमार बाग से विधायक हैं. उन्होंने आप नेता बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया है.
रेखा गुप्ता को 68,200 वोट मिले. वहीं आप नेता बंदना कुमारी को 38,605 वोट मिले. कांग्रेस के प्रवीण जैन को मात्र 4,892 वोट मिले.रेखा गुप्ता BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं. वो दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ की सचिव और अध्यक्ष रहीं. इसके साथ ही 2007 और 2012 में उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद चुनी गईं. उन्हें पिछले दो विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था.
बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद पहुंचे
दिल्ली विधायक दल का नेता चुनने के लिए भाजपा नेता और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे। दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले, भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक राज कुमार भाटिया ने कहा, ‘हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारी सरकार 27 साल बाद बन रही है। मुख्यमंत्री पद के लिए 48 उम्मीदवार हैं।’
विधायक दल की बैठक के लिए पहुंच रहे हैं विधायक
दिल्ली भाजपा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा विधायक दल की बैठक के लिए दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे। भाजपा नेता अशोक गोयल ने कहा, ‘आज दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है, सरकार बनने के बाद दिल्ली प्रदूषण से मुक्त होगी और विकास की गति तेज होगी। भाजपा विधायक दल की बैठक पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘तैयारियां जोरों पर हैं शाम को मुख्यमंत्री का नाम सबके सामने आएगा। पर्यवेक्षक बैठक के लिए आ रहे हैं उसके बाद घोषणा की जाएगी।’
अबसे थोड़ी ही देर में होगा सीएम के नाम का ऐलान
दिल्ली के अगले सीएम के नाम का ऐलान अब से थोड़ी ही देर में हो जाएगा। इसके पहले BJP ऑफिस के बाहर जश्न का माहौल है और ढोल बजाया जा रहा है।रेखा गुप्ता को दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर बिठाकर बीजेपी महिलाओं में अच्छा संदेश दे सकती है, अगर बीजेपी किसी महिला को सीएम बनाती है तो रेखा गुप्ता उसकी पहली पसंद हो सकती हैं. वो शालीमार बाग सीट से विधायक चुनी गई हैं. रेखा गुप्ता ने अपना राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से शुरू किया था. छात्र राजनीति करते हुए वो दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव चुनी गई थीं. वो मूल रूप से हरियाणा के जुलाना की रहने वाली हैं. लेकिन पिता की नौकरी की वजह से उनका परिवार दिल्ली आ गया था.वैश्य समुदाय की आबादी दिल्ली में बहुत अधिक है. इसे देखते हुए रेखा गुप्ता को सीएम पद की रेस में शामिल हैं. वैश्य समुदाय को बीजेपी का कोर वोट बैंक है. इस वक्त देश में बीजेपी की कोई भी मुख्यमंत्री महिला नहीं है. ऐसे में रेखा गुप्ता को दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर बिठाकर बीजेपी महिलाओं को में अच्छा संदेश भेज सकती है।
अजय महावर घोंडा विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं।
अजय महावर घोंडा विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं.इस चुनाव में उन्होंने आम आदमी पार्टी के गौरव शर्मा को 26 हजार से अधिक वोटों के विशाल अंतर से मात दी है. वैश्य समुदाय से आने वाले महावर ने 2020 का चुनाव भी जीता था. उनके पक्ष में जो सबसे बड़ी बात है, वो है उनका पूर्वांचल का होना. दिल्ली में पूर्वांचल सबसे बड़ा वोट बैंक हैं. इस वोट बैंक को खुश करने के लिए बीजेपी महावर को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठा सकती है. रूप से राजस्थान से आने वाले महावर का ताल्लुक झारखंड से है. महावर को आरएसएस का भी करीबी माना जाता है।
यह भी पड़े: