नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में रहने वाली निक्की की शादी विपिन से दिसंबर 2016 में हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी, कैश और अन्य सामान देने के बावजूद ससुराल पक्ष ₹35-36 लाख का अतिरिक्त दहेज मांगते रहे। आरोप है कि निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन—जिसकी शादी भी इसी परिवार में हुई—दोनों को बार-बार प्रताड़ित किया गया। परिवार ने कई बार पंचायत और समझौते की कोशिश की, लेकिन ससुराल वालों का लालच खत्म नहीं हुआ।
बीते गुरुवार को बहन कंचन की आंखों के सामने ही पति, जेठ, सास और ससुर ने निक्की को बेरहमी से पीटा और उसका गला दबाने की कोशिश की। जब वह बेहोश हो गई तो ज्वलनशील पदार्थ डाल उसके ऊपर आग लगा दी। निक्की की चीखें सुनकर पड़ोसियों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इस घटना का सबसे दिल दहला देने वाला पहलू: निक्की के मासूम बेटे ने वीडियो में कहा—”पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मारा।”
यह भी पढ़ें:मनीषा केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री, न्याय नहीं मिला तो आरोपी को खुद मारेंगे, सोशल मीडिया पर धमकी
बहन कंचन ने बताया कि शुरुआत से ही दोनों बहनों को दहेज और पैसों के लिए प्रताड़ित किया जाता था, मारपीट और धमकियां दी जाती थीं। वह समाज से अपील कर रही है कि उसकी बहन को न्याय मिले और अपराधियों को सख्त सजा दी जाए। पुलिस ने बहन की तहरीर पर पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ हत्या व दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है।