स्पोर्ट्स डेस्क: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गुरुवार यानी आज टी20I से संन्यास की घोषणा की। कानपुर में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले दिग्गज ने यह फैसला लिया। शाकिब भारत के खिलाफ कल यानी 27 सितंबर से कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे। इसके बाद एक और सीरीज में वह बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले हैं और फिर वह रेड बॉल क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट उनका आखिरी होगा।
शाकिब ने टी-20 इंटरनेशनल से किया संन्यास का ऐलान
शाकिब 2007 से टी20 विश्व कप के हर संस्करण में दिखाई दिए हैं और 2024 के संस्करण में टूर्नामेंट के सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले पत्रकारों से बात करते हुए, शाकिब ने टेस्ट और वनडे प्रारूपों के लिए अपनी योजनाएं भी बताईं.
कानपुर टेस्ट हो सकता है मेरा आखिरी
37 वर्षीय शाकिब अगस्त में शेख हसीना शासन के राजनीतिक उथल-पुथल के बाद से बांग्लादेश की यात्रा नहीं कर रहे हैं. ऑलराउंडर ने पुष्टि की है कि उन्हें मीरपुर में बांग्लादेश के लिए अपना अंतिम टेस्ट खेलने की उम्मीद है. हालांकि, अगर सुरक्षा संबंधी चिंताएं आड़े आती हैं, तो कानपुर में भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सफ़ेद जर्सी में उनका अंतिम टेस्ट मैच होगा।
शाकिब ने गुरुवार को कानपुर में संवाददाताओं से कहा, “बांग्लादेश वापस जाना कोई चिंता की बात नहीं है, लेकिन एक बार बांग्लादेश जाने के बाद वहां से निकलना खतरनाक है.” शाकिब ने यह भी कहा की कि 2025 की शुरुआत में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी बांग्लादेश के लिए उनकी आखिरी वनडे सीरीज़ होगी. 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शाकिब सभी प्रारूपों में 14,000 रन और 700 विकेट का डबल हासिल करने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं.
शाकिब दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर में से एक
शाकिब ने टी-20 इंटरनेशनल में 129 मैच खेले हैं और कुल 2551 रन बनाने में सफल रहे हैं. शाकिब ने 13 अर्धशतक ‘T20I में जमाने का कमाल किया है. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में शाकिब के नाम 149 विकेट दर्ज है. टेस्ट में अबतक शाकिब ने 70 मैच खेले हैं और 4600 रन बनाए हैं. शाकिब ने 5 शतक और 31 अर्धशतक जमाने का कमाल किया है. टेस्ट में शाकिब के नाम अब तक 242 विकेट दर्ज हैं. शाकिब मॉर्डन क्रिकेट के सबसे बड़े ऑलराउंडर हैं।
यह भी पड़े:झांसी में 13 साल की लड़की को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती।