Home देश दुनिया झांसी में 13 साल की लड़की को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में...

झांसी में 13 साल की लड़की को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती।

0

झांसी: आजकल का खानपान कुछ ऐसा हो गया है कि बच्चे घर के खाने से बाहर खाना पसंद करते है लेकिन उन्हें पता नही होता है यह खाना हमारे लिए कितना जानलेवा हो सकता है। बाहर के खाने से फूड पॉइजनिंग, हार्ट अटैक जैसी अनेक बिमारिया जन्म लेती है। इसी बीच झांसी से एक खबर सामने आई है यहां खेलकूद प्रतियोगिया में भाग लेकर झांसी से लखनऊ लौट रही 13 वर्षीय बालिका को झांसी स्टेशन पर हार्ट अटैक आ गया। मामले की जानकारी मिलते ही डिप्टी एसएस और आरपीएफ की महिला सिपाही ने बच्ची को एंबुलेंस से रेलवे अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसकी हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पड़े:दिल्ली में दिनदहाड़े हत्या, नए फोन की पार्टी नहीं दी तो दोस्तों ने उतारा मौत के घाट।

आपको बता दे कि लखीमपुर खीरी की रहने वाली 13 वर्षीय अनामिका हैंडबॉल खेल की खिलाड़ी है। वह मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में चल रहे प्रादेशिक विद्यालीय हैंडबॉल गेम्स में प्रतिभाग करने अपनी टीम के साथ झांसी आई थी। मंगलवार को अनामिका अपनी कोच जयमती व अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ लखनऊ जाने के लिए शाम 5.30 बजे झांसी स्टेशन पहुंची थी। यहां सभी खिलाड़ियों को साबरमती एक्सप्रेस से यात्रा करनी थी। इससे पहले कि वह ट्रेन में सवार होते अनामिका को अचानक घबराहट और सीने में दर्द होने लगा। देखते ही देखते वह निढाल हो गई। इसके बाद कोच ने रेलवे से बच्ची के लिए मदद मांगी।

यहां सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस राजीव श्रीवास्तव आरपीएफ की महिला सिपाही पूर्वा माला के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंच गए। इसी बीच रेलवे चिकित्सक भी आ गए। डॉक्टर ने अनामिका का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। डिप्टी एसएस और महिला सिपाही ने बालिका को गोद में उठाया और प्लेटफॉर्म नंबर एक की ओर दौड़ पड़े। यहां एंबुलेंस द्वारा अनामिका को रेलवे अस्पताल भेजकर भर्ती कराया गया। जहां जांच में पता चला कि उसे हार्ट अटैक आया है। उसकी हालत गंभीर होने पर आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। जहां बालिका का उपचार चल रहा है।

यह भी पड़े:सर्वाइकल कैंसर: उत्तराखंड में महिलाओ में तेजी से बढ़ रहा बच्चेदानी का कैंसर, जानिए लक्षण, बचाव के उपाय।।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version