Home राज्य बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड : 10 लाख की सुपारी लेकर शूटरों ने...

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड : 10 लाख की सुपारी लेकर शूटरों ने दिया था घटना को अंजाम, षड्यंत्रकारी गिरफ्तार।

0

ऊधमसिंह नगर: उत्तराखंड के बहुचर्चित नानकमत्ता डेरा प्रमुख हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक 10 लाख रुपये में बाबा तरसेम सिंह की हत्या की सुपारी दी गई थी. हत्या की साजिश उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रची गई थी. साजिश करने वालों ने पेशेवर बदमाशों को हत्या की जिम्मेदारी सौंपी थी. पहले हत्यारे सरवजीत पर अलग-अलग राज्यों में कुल 13 केस दर्ज हैं. जबकि दूसरे हत्यारे अमरजीत उर्फ बिट्टू पर पांच केस दर्ज हैं. वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस ने चार साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. जिसमें शाहजहांपुर से दिलबाग सिंह, बाबा तरसेम सिंह का करीबी अमनदीप सहित दो लोग शामिल हैं।

यह भी पड़े: शहीद कमल भाकुनी का पर्थिव शरीर पंचतत्व में हुआ विलीन, नम आंखों ने दी विदाई।

आपको बता दे कि एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने नानकमत्ता थाने पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके बारे में जानकारी दी हैं। एसपी मंजूनाथ टी सी ने बताया कि बीते 28 मार्च की सुबह 6:30 बजे नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की दो अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके खुलासे के लिए टीमों का गठन कर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में दबिश दी जा रही थी। साथ ही इस वारदात में अन्य कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच की जा रही थी।

यह भी पड़े: जानिए अपना 5 अप्रैल 2024 का राशिफल, क्या कहते है आपके सितारे।

सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के सहयोगियों को पकड़ने में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य दोनों आरोपियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के शाहजहापुर और पीलीभीत जिले से है। सभी आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड है। मुख्य आरोपी सर्वजीत सिंह और अमरजीत सिंह पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पड़े: उत्तराखंड का ऐसा अनोखा मंदिर जहां बस चिट्ठी लिखने से पूरी होती है हर मनोकामना, मिलता है न्याय, जानिए पूरी खबर में क्या है कहानी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version