Home राज्य मासी के सोमनाथ मेले में झोड़ा, चांचरी की धूम।

मासी के सोमनाथ मेले में झोड़ा, चांचरी की धूम।

0

मासी: देवभूमि उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा से खबर सामने आ रही है, तल्ला गेवाड़ की रंगीली में बसे धरती मासी कस्बे में सात दिनी पौराणिक व ऐतिहासिक सोमनाथ मेला जारी है। पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची है। आपको बता दे कि अल्मोड़ा जिले के मासी में ऐतिहासिक और पौराणिक सोमनाथ मेला आयोजित हो रहा है। क्षेत्र की आस्था का केंद्र सोमनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटी रही है। दूर-दराज से पहुंचे लोगों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। पूरे दिन मंदिर में भक्तों का पहुंचना जारी रहा। मासी में आयोजित सोमनाथ मेले के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। सोमनाथ मैदान में कलाकारों ने झोड़े, चांचरी, भगनौल का गायन किया। इनका आनंद लेने के लिए दर्शकों की भीड़ जुटी रही। वहीं गेवाड़ घाटी म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से मां नंदा जागर का गायन हुआ। इस दौरान कलाकारों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली गीतों की भी मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविंद सिंह, विशिष्ट अतिथि दिनेश शर्मा रहे। मेले में सजीं दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदारी भी की।

यह भी पड़े: केकेआर को लगा बड़ा झटका, IPL 2024 को छोड़कर जोस बटलर सहित ये बड़े इंग्लिश खिलाड़ी लौट रहे हैं घर, जानें क्या है वजह?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version