Apple अब फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने की तैयारी में है। कंपनी एक ऐसा नया डिवाइस ला रही है जिसमें होगा बिना क्रीज़ वाला डिस्प्ले — यानी वो लाइन जो आमतौर पर फोल्डेबल फोन्स में दिख जाती है, यहां बिल्कुल गायब होगी। इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Display, Apple के लिए खास तरह के फोल्डेबल पैनल बनाएगा, जो इस लाइन को आने से रोकेंगे।
ये बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल iPhone एकदम नया फोल्डिंग एक्सपीरियंस देने वाला है, जिसमें एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रीमियम Apple डिजाइन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन होगा।
क्रीज़-फ्री फोल्डेबल स्क्रीन पर काम शुरू
मशहूर एनालिस्ट Ming-Chi Kuo का कहना है कि Apple के फोल्डेबल डिस्प्ले के नीचे एक मेटल प्लेट लगी होगी, जो फोल्डिंग के प्रेशर को बराबर बांटेगी। इससे क्रीज़ काफी हद तक कम हो सकती है या पूरी तरह गायब हो सकती है। ये प्लेट्स साउथ कोरिया की Fine M-Tec कंपनी बना रही है, जो Samsung के फोल्डेबल्स के लिए भी काम करती है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि Samsung के नए Galaxy Z Fold 7 में भी क्रीज़ दिखाई देती है, जिससे साफ है कि Apple के लिए बनाया जा रहा डिस्प्ले एकदम कस्टम और एक्सक्लूसिव होगा।
अभी ये साफ नहीं है कि Samsung ने खुद अपने फोन्स में ये टेक्नोलॉजी क्यों नहीं इस्तेमाल की। हो सकता है मैटेरियल, मैन्युफैक्चरिंग या फिर Apple के हाई हार्डवेयर स्टैंडर्ड्स की वजह से सप्लायर्स को ज्यादा इनोवेशन करना पड़ रहा हो। अगर ये टेक्नोलॉजी कामयाब हुई तो Apple, Samsung को उसी मार्केट में मात दे सकता है जिसमें Samsung सबसे पहले उतरा था।
लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन्स
Bloomberg के Mark Gurman का कहना है कि Apple का फोल्डेबल फोन हाई-एंड हिंज डिजाइन के साथ आएगा, जिससे स्क्रीन का फोल्ड लाइन लगभग अदृश्य होगी। हो सकता है इस डिवाइस का नाम “iPhone” भी न रखा जाए। इसका मास प्रोडक्शन 2026 की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है।
फोन के खुलने पर इसकी इनर स्क्रीन 7.8 इंच की होगी — लगभग iPad Mini जितनी — जबकि आउटर स्क्रीन 5.5 इंच की होगी, जो क्विक टास्क के लिए परफेक्ट है। इसमें दो रियर कैमरे और एक फ्रंट कैमरा होगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें Touch ID पावर बटन में ही इंटीग्रेट किया जाएगा, Face ID की जगह, ताकि स्पेस बच सके।
थिकनेस की बात करें तो ये फोन खुला होने पर लगभग 4.5mm और बंद होने पर 9–9.5mm का होगा — Galaxy Z Fold 7 से थोड़ा मोटा लेकिन फर्स्ट-जेनरेशन मॉडल के लिए काफी स्लिम।
और पढ़ें :- iPhone 17 सीरीज: लॉन्च डेट, फीचर्स, मॉडल्स और कीमत (2025)
टाइटेनियम बिल्ड के साथ प्रीमियम स्ट्रेंथ
iPhone Fold टाइटेनियम से बना होगा, जिससे ये बेहद स्ट्रॉन्ग लेकिन हल्का रहेगा। खुलने पर इसकी मोटाई 4.5–4.8mm और फोल्ड होने पर 9–9.5mm होगी — यानी जेब में आसानी से फिट होने वाला डिजाइन।
ड्यूल डिस्प्ले और लिक्विड हिंज टेक्नोलॉजी
बाहरी 5.5-इंच डिस्प्ले कॉल्स, मैसेज और नोटिफिकेशन जैसे छोटे काम संभालेगा, जबकि 7.8-इंच की इनर स्क्रीन गेमिंग, मल्टीटास्किंग और वीडियो देखने के लिए शानदार अनुभव देगी। इसमें Apple की प्रोप्रायटरी लिक्विड हिंज टेक्नोलॉजी होगी, जो क्रीज़ को कम करने और टिकाऊपन बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई है।
टच ID की वापसी
Apple, Touch ID को फिर से ला रहा है लेकिन इस बार पावर बटन में इंटीग्रेट करके। इससे फोन अनलॉक करना तेज और ज्यादा सुरक्षित होगा, साथ ही डिजाइन भी स्लीक रहेगा।
पतले डिजाइन के लिए ड्यूल-कैमरा सेटअप
स्लिम लुक बनाए रखने के लिए iPhone Fold में ड्यूल-कैमरा सेटअप (वाइड और अल्ट्रा-वाइड) होगा, ट्रिपल-कैमरा की जगह। फिर भी, Apple से वही हाई-क्वालिटी फोटोज और वीडियोज की उम्मीद की जा सकती है।
और पढ़ें :-iPhone 17 Pro Max: भारत में कीमत, लॉन्च डेट और टॉप फीचर्स (2025)
पूरे दिन चलने वाली नेक्स्ट-जेन बैटरी
इस डिवाइस में कार्बन-लिथियम बैटरी होगी, जो ज्यादा एफिशिएंसी, लंबी लाइफ और बेहतर परफॉर्मेंस देगी। दोनों डिस्प्ले के साथ भी ये फोन एक दिन आराम से चल सकेगा।
कीमत और स्टोरेज ऑप्शन्स
iPhone Fold की शुरुआती कीमत $2,000 (करीब ₹1.66 लाख) बताई जा रही है, जो इसे Apple के सबसे प्रीमियम डिवाइस में से एक बनाएगी। स्टोरेज 256GB से शुरू होगी, ताकि ऐप्स, फोटोज और वीडियोज के लिए भरपूर जगह मिले। Apple साफ तौर पर टेक लवर्स और अर्ली एडॉप्टर्स को टारगेट कर रहा है।
फोल्डेबल्स का नया दौर
Apple का फोल्डेबल iPhone सिर्फ एक और प्रोडक्ट लॉन्च नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट है। टाइटेनियम बॉडी, क्रीज़-फ्री डिस्प्ले, एडवांस हिंज और नेक्स्ट-जेन बैटरी के साथ ये डिवाइस फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का नया स्टैंडर्ड सेट कर सकता है। हालांकि ऊंची कीमत की वजह से ये सबके लिए नहीं होगा, लेकिन ये दिखाता है कि Apple मोबाइल टेक्नोलॉजी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
अगर Apple ने ये वादे पूरे किए, तो iPhone Fold स्मार्टफोन इतिहास का नया अध्याय साबित हो सकता है।