अल्मोड़ा: अल्मोड़ा से गुड़गांव जा रही बस में सरेआम छेड़छाड़ से अफरातफरी मच गई।लोगों ने मनचलों को जमकर धुना,और इसमें से एक को पुलिस के हवाले का कर दिया। हंगामे की वजह से बस 35 मिनट बाद रवाना हुई। मिली जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा रोडवेज बस अड्डे पर गुरुग्राम जाने वाली रोडवेज बस (संख्या यूके 07 पी 6090) निर्धारित समय से पहले खड़ी थी। इसी दौरान बस में सवार दो युवकों ने महिला यात्रियों के साथ अशोभनीय व्यवहार किया।
महिलाओं द्वारा विरोध करने पर दोनों युवक अपने अन्य साथियों को भी बुला लाए और महिलाओं के साथ सफर कर रहे परिजनों से मारपीट पर उतर आए। घटना से बस में हड़कंप मच गया। हंगामे की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग भी मौके पर पहुंचे और यात्रियों के साथ मिलकर हंगामा कर रहे युवकों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। इस बीच पुलिस को सूचना दे दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बीच बचाव कर हंगामा कर रहे लोगों में से एक को पकड़ लिया,लेकिन उसके 2 अन्य साथी वहां से भाग निकले।
वही खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे स्थित पातली बाजार में देशी शराब की दुकान खोलने की तैयारी से क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूट गया। उन्होंने सड़क पर उतर कर स्टेट हाईवे पर धरना-प्रदर्शन कर जबर्दस्त विरोध जताया। दो टूक चेतावनी भी दी कि अगर जबरन मदिरा की दुकान खोली तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
दरअसल, टेंडर जारी होने से क्षेत्रवासियों को पातली में देशी मदिरा की दुकान खोले जाने की भनक लगी। बीती शनिवार शाम विभिन्न संगठनों के लोग, स्थानीय महिलाएं और पुरुष सड़क पर उतर आए। उन्होंने सड़क किनारे सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया।
आरोप लगाया कि आबकारी विभाग छोटे से कस्बे में शराब की दुकान खोलकर यहां के शांत वातावरण को खत्म करने और गांवों को नशे की ओर धकेलने की साजिश रच रहा है। उन्होंने कहा कि करीब ही जीआईसी भुजान, जीआईसी खैरना के बच्चे इसी रास्ते से गुजरते हैं, ऐसे में बच्चों पर नशे का दुष्प्रभाव पड़ने की आशंका है। पातली में स्वीकृत शराब की दुकान को निरस्त करने की पुरजोर मांग उठाई और चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द शराब की दुकान निरस्त नहीं की, तो आंदोलन उग्र रूप लेगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बिगड़ेगा मौसम! उत्तरकाशी, चमोली समेत 5 जिलों में बरसेंगे बादल, अगले दो दिनों के लिए अलर्ट