सार: अल्मोड़ा के गोविंदपुर में बीते बुधवार को एक मकान में आग लग गई. जिससे मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया. ग्रामवासियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया…
अल्मोड़ा: जनपद अल्मोड़ा के गोविंदपुर क्षेत्र के ओडला गांव में एक आवासीय मकान में आग लग जाने से पूरा मकान धू धू कर राख हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार बेघर हो गया है। आग इतनी भयानक थी कि उनके रहने के लिए भी कोई जगह नहीं बच पाई। जिसके बाद परिवार ने गांव में किसी के घर पर शरण ली है। राशन और अन्य व्यवस्थाएं गांव वाले अपने स्तर से कर रहे हैं।
हालांकि घटना में घर में रहने वाले लोग और मवेसियों को लोगों ने बचा लिया। लेकिन आग पर काबू पाने की घंटो की मशक्कत के बाद मकान और उसमे रखा सामान खाक हो गया। आग लगने की घटना फिलहाल अज्ञात है पता चला है कि संभवत: शार्ट सर्किट से मकान में आग लग गई।
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित हेमा देवी अपनी माता गंगा देवी के साथ रहती हैं। बुधवार की शाम अचानक आग लग गई, लकड़ी के इस दो मंजिले मकान ने तेजी से आग पकड़ ली। सूचना फायर ब्रिगेड को देने के साथ ही निवर्तमान प्रधान व गांव वाले आग बुझाने में जुट गए।
देर रात बामुश्किल आग पर काबू पा लिया गया तब तक सारा सामान जल कर राख हो गया था। गनीमत रही कि मवेशियों व घर में रहने वाले लोगों को बचा लिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश बोरा ने प्रभावित परिवार को तत्काल समुचित मुआवजा देने की मांग की है। लोगों ने बताया कि अभी प्रभावित गांव में ही किसी के गोठ में रह रहे हैं और खाने पीने की व्यवस्था गांव वाले कर रहे हैं। ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन विभाग से भी मदद की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: क्या 6 और 7 जून 2025 को बैंक बंद रहेंगे? जानिए बैंक हॉलिडे को लेकर पूरी जानकारी