देहरादून: मौसम विभाग में उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 सितंबर से लेकर 6 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। उत्तराखंड में मानसून अंतिम चरण में है। लेकिन विदाई से पहले राज्य के पर्वतीय जिलों में मौसम अपना तेवर दिखाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 11 से 14 सितंबर तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात में भी सतर्कता बरतें।
यह भी पड़े:बदरीनाथ और केदारनाथ की पहाड़ियों पर हुआ सीजन का पहला हिमपात, पड़ी कड़ाके की ठंड।
वही, मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में एक से 12वीं तक की कक्षाओं में अवकाश घोषित कर दिया है। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पड़े:रील बनाना पड़ा महंगा, गवानी पड़ी जान, ट्रेन की चपेट में आए 3 लोग।