अल्मोड़ा:उत्तराखंड में जनपद हरिद्वार को छोड़ कर सभी जनपदों में शांतिपूर्ण ढंग से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो गए है। चुनाव खत्म होने के जनपद अल्मोड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां चुनाव संपन्न के बाद अब क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद पर निर्वाचित कई सदस्यों के अचानक अपने क्षेत्रों से लापता हो गए है जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है।
चुनाव की मतगणना पूरी होते ही सदस्यों के लापता होने को आगामी ब्लॉक प्रमुख चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें मतदान का अधिकार सिर्फ बीडीसी सदस्यों को होता है।
आपको बता दें कि इस खबर ने पूरे क्षेत्र सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। सदस्यों के नहीं मिलने से उनके परिजन भी खुलकर कुछ कहने से बच रहे हैं जिससे शक और गहराता जा रहा है।
मिली खबर के मुताबिक यह बात सामने आ रही है कि ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदारों ने सदस्यों को अपने पाले में बनाए रखने के लिए उन्हें विशेष सुविधाओं के साथ गुप्त स्थानों पर भेजा गया है और लगातार उनकी निगरानी भी की जा रही है।
इस घटनाक्रम ने न केवल चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोकतांत्रिक प्रणाली की पारदर्शिता को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है। हालांकि अब तक किसी भी लापता सदस्य की गुमशुदगी को लेकर पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी है लेकिन गांवों में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग ब्लॉक प्रमुख पद की राजनीति को खुलकर धनबल और रणनीति का खेल बताने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: क्वारब पुल पर भीषण सड़क हादसा, बस से भिड़ी बाइक, बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत।