- घटना स्थल: मंडावली, पूर्वी दिल्ली के राजेंद्र पार्क के पास गणपति पंडाल
- मृतक युवक उत्तराखंड का बताया गया है
- आरोपियों ने चाकू से हमला किया
- मृतक युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां बाद में उसकी मौत हो गई
- पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है
- इलाके में भय का माहौल, कार्यक्रम रद्द
- पुलिस जांच में सीसीटीवी और फोरेंसिक जांच शामिल
दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद पार्क में गणपति पंडाल के पास बुधवार देर रात एक युवक को चाकू गोद कर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के समय पार्क में गणेश चतुर्थी का उत्सव चल रहा था और माहौल धार्मिक उमंग से भरा हुआ था। तभी वहां खून से लथपथ युवक के पड़े होने की खबर से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग और आयोजक दौड़कर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची, और जांच शुरू कर दी। मृतक युवक को कोई पहचान नहीं पा रहा था। वह 22-24 वर्ष का बताया जा रहा है, और उसके पास उत्तराखंड से आने की पुष्टि करने वाले कुछ दस्तावेज मिले। पुलिस ने बताया कि पंडाल के बगल में बनी एक बेंच के पास युवक का शव मिला था। वहां एक जोड़ी जूते भी पुलिस को मिले, जो मामले में अहम सबूत बन सकते हैं।
अब तक की जांच में यह सामने आया कि कुछ अज्ञात युवकों ने गणपति पंडाल के पीछे युवक पर अचानक चाकू से हमला कर दिया और हमला करने के तुरंत बाद फरार हो गए। चाकू के कई वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग घायल युवक को अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें:Realme का धमाका: 15,000mAh बैटरी और इनबिल्ट कूलिंग फैन वाला कॉन्सेप्ट फोन, बदल देगा स्मार्टफोन की दुनिया
हत्या की वजह क्या थी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस लूट, पुरानी रंजिश, या आपसी विवाद सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने घटना के बाद इलाके को घेराबंदी की और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। फोरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
इस दर्दनाक वारदात के कारण गणपति उत्सव का आयोजन तत्काल बंद करवा दिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज जितेंद्र मलिक व नारकोटिक्स टीम के एसआइ राहुल मोंगा व कांस्टेबल कौशल की टीम बनाई गई। पुलिस को जांच में पता चला कि युवक नौकरी की तलाश में दिल्ली आया हुआ था। पुलिस ने बुधवार रात को ही चुन्नू व प्रेमाल को हापुड़ और अमन और आफताब को खोड़ा काॅलोनी से गिरफ्तार कर लिया।