रामनगर: उत्तराखंड के जनपद नैनीताल जिले के रामनगर से 22 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर आज सुबह एक दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हो गया. धनगढ़ी नाले के पास बरसाती नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे चार लोगों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
वहां पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, नाले को पार करने के लिए दो बाइक रुके थे तभी अचानक बाइक सवारों को बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक सवारों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। वहीं, बस में सवार कुछ यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि रामनगर में भारी बारिश के कारण धनगढ़ी नाला उफान पर था, जिससे गर्जिया पुलिस ने दोनों ओर वाहनों को रोक रखा था। इसी दौरान रामनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस (UK 04 PA 0422) ने नाले पर खड़ी पाँच मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी।
दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। दोनों मृतक शिक्षक बताए जा रहे हैं।, जबकि एक अन्य घायल हो गया। मृतकों में विरेंद्र शर्मा (42) निवासी चोरपानी, रामनगर और सत्यप्रकाश (45) निवासी जसपुर शामिल हैं। घायल ललित पांडे और सत्यप्रकाश को सीएचसी रामनगर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें:कौन है देश का नंबर 1 ब्लॉगर सौरभ जोशी?? कितनी है महीने की इनकम, जानकर रह जाएंगे दंग, आए जानते है….!