भवाली (नैनीताल)। पीलीभीत से प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शन के लिए निकले आठ सैलानियों का सफर बुधवार को दर्दनाक हादसे में बदल गया। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगलाट के पास उनकी स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन सैलानियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को खाई से रेस्क्यू कर भवाली सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह पीलीभीत निवासी आठ लोग स्कॉर्पियो कार में सवार होकर नैनीताल जिले के प्रसिद्ध कैंची धाम के लिए निकले थे।
वाहन जब भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगलाट के करीब पहुँचा, तभी अचानक वाहन चालक का नियंत्रण स्टीयरिंग से हट गया। बताया जा रहा है कि सड़क पर मोड़ के दौरान स्कॉर्पियो तेज गति में थी, जिससे वह अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।हादसे की सूचना मिलते ही भवाली थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुँची। स्थानीय ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू कार्य में पुलिस की मदद की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी आठ लोगों को खाई से निकाल लिया गया। तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि पांच अन्य घायल अवस्था में थे। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें:10 साल बाद खुला बिजली विभाग का कारनामा! बंद कनेक्शन का बिल बनता रहा, अब मिली राहत
गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है।भवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है। वाहन को भारी क्षति पहुँची है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि वाहन तेज गति और सड़क पर फिसलन के कारण अनियंत्रित हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, भवाली-अल्मोड़ा मार्ग पर निगलाट क्षेत्र में कई मोड़ बेहद खतरनाक हैं। यहां पहले भी कई बार वाहन हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मार्ग पर साइन बोर्ड, पैरापिट व स्पीड ब्रेकर लगाए जाएँ ताकि इस तरह के हादसे रोके जा सकें।हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। कैंची धाम की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को यह खबर झकझोर देने वाली रही। स्थानीय प्रशासन ने सैलानियों से अनुरोध किया है कि पर्वतीय सड़कों पर सावधानी बरतें, वाहन को नियंत्रित गति में चलाएं और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखकर यात्रा करें।
