नैनीताल: उत्तराखंड के बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय के बाहर ब्लॉक प्रमुख पद पर मतदान के दौरान गोली चलने से हड़कंप मच गया। गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी ले जाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल हंगामें पर काबू पाया। फिलहाल मतदान शुरु हो गया है करीब सत्रह क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान कर दिया है। कुल 32 सदस्यों ने मतदान करना है। आपको बता दें कि नैनीताल जिला पंचायत मुख्यालय के पास कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हुई। इस कारण पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले माहौल बेकाबू हो गया।
अल्मोड़ा में संपन्न हुआ मतदान
अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सभी मतदाताओं ने मतदान कर लिया है. 45 सदस्यों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए मतदान किया. दोपहर 3 बजे के बाद मतगणना शुरु होगी. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पूरे प्रदेश में गावों की सरकार भाजपा बनाने जा रही है. अल्मोड़ा में भी भाजपा का पलड़ा भारी लग रहा है।
किडनैपिंग का मामला पहुंचा हाइकोर्ट
वही उत्तराखंड पंचायत चुनाव में जमकर बवाल हो रहा है. कांग्रेस पार्टी ने पांच सदस्यों की किडनैपिंग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर हाईकोर्ट ने याचिका को संज्ञान में ले लिया है और एसएसपी को बुलाया है. डीआईजी को भी ऑनलाइन बुलाया है. कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि 5 सदस्यों को किडनैप किया गया है. नेता प्रतिपक्ष समेत विधायक हल्द्वानी व कांग्रेस पहुंची हाई कोर्ट में।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: द्वाराहाट में हुआ बवाल, दो बीडीसी सदस्यों का अपहरण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने किया आत्मदाह का प्रयास।