हल्द्वानी: देवभूमि उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन दिल दहला देने वाली मामले सामने आ रहे है, क्या हो रहा है यह उत्तराखंड में…….एक बड़ी खबर जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से सामने आ रही है। यहां गोलापार क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां एक प्लास्टिक के कट्टे से एक बच्चे का सिर कटा शव मिला है। बोरा एक गड्ढे में दबाया गया था।
24 घंटे से लापता था 10 साल का बच्चा
काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि गौलापार के पश्चिम खेड़ा गांव निवासी खुबसरन मौर्य ने शिकायत की थी कि उसका 10 वर्षीय बेटा अमित मौर्य सोमवार दोपहर से लापता है। उसकी तलाश शुरू हुई , लेकिन वह नहीं मिल पाया। इसी बीच गली का एक कुत्ता मुंह में स्लीपर दबाए घूम रहा था। खुबसरन मौर्य ने इस स्लीपर की पहचान अमित के स्लीपर के रूप में की। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
गड्ढे में दबा मिला बच्चे का सिर कटा शव
यह खबर मिलने के बाद मंगलवार को जांच के लिए फोरेंसिक टीम आई, फोरेंसिक टीम को खूबसरन मौर्य के घर से 15-20 मीटर की दूरी पर जमीन में दबा एक प्लास्टिक का कट्टा मिला, जिससे दुर्गंध आ रही थी। जब टीम ने कट्टा बाहर निकाला तो सभी हैरान रहे गए। कट्टे में एक बच्चे का शव था, जिसका सिर गायब था। जब टीम ने खुबसरन मौर्य को बुलाया तो उसने शव की पहचान अमित के रूप में की।
सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही उसने मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है और बच्चे के परिजनों से पूछताछ भी कर रही है, बताया जा रहा है कि खूबसरन मौर्य उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है और हल्द्वानी के गौलापार में अपने परिवार के साथ रहता है। वह बटाईदारी में खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।
यह भी पढ़ें: GATE 2026: रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त से शुरू, IIT गुवाहाटी करेगा परीक्षा आयोजित, जानें पूरी डिटेल