14.8 C
Uttarakhand
Wednesday, November 20, 2024

भारत का सबसे धाकड़ क्रिकेटर, कुल रन 11778, निराशाजनक रहा करियर का अंत।

सोपर्ट्स डेस्क: साल 2000 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवराज सिंह 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलना चाहते थे. हालांकि युवराज सिंह को समय से पहले मजबूरी में संन्यास लेना पड़ा. 12 दिसंबर 1981 को जन्मे युवराज सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. युवी ने अपना आखिरी टी20 मैच 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला. जबकि आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था।

images 13 1 भारत का सबसे धाकड़ क्रिकेटर, कुल रन 11778, निराशाजनक रहा करियर का अंत।

आपको बता दे कि युवराज सिंह भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रहे चुके है। युवराज सिंह भारत के स्टार क्रिकेटरों में शुमार रहे हैं. युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11778 रन बनाए हैं और 148 विकेट भी झटके हैं. युवराज सिंह 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ट्रॉफी जीत के हीरो रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे हैं. युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के ओवर की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़ दिए थे।

images 15 1 भारत का सबसे धाकड़ क्रिकेटर, कुल रन 11778, निराशाजनक रहा करियर का अंत।

यह भी पड़े:अन्याय के खिलाफ आवाज, कम उम्र में शहादत, जानिए इस महान क्रांतिकारी की कहानी, पहलू!

बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते थे. उनके टीम से बाहर होने के बाद उनकी जगह अभी तक कोई भी बल्लेबाज इस बैटिंग क्रम पर जगह पक्की नहीं कर पाया है. युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाते थे. युवी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी करते थे. जिससे टीम इंडिया को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में बहुत फायदा मिला।

images 11 2 भारत का सबसे धाकड़ क्रिकेटर, कुल रन 11778, निराशाजनक रहा करियर का अंत।

यह भी पड़े:आज का राशिफल, 28 सितम्बर 2024

क्रिकेट के मैदान पर मचाई धूम

युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों में 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 169 रन रहा. टेस्ट में युवराज सिंह के नाम 9 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 2 विकेट रहा है. युवराज सिंह ने भारत के लिए 58 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 77 रन रहा. टी20 इंटरनेशनल में युवराज सिंह के नाम 28 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 3 विकेट रहा है।

निराशाजनक रहा करियर का अंत

युवराज सिंह ने भारत के लिए 2003, 2007 और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला था. युवराज सिंह धोनी के सबसे बड़े मैच विनर बन गए थे और भारत के लिए जीत की गारंटी, लेकिन धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद युवी कोहली की कप्तानी में अपनी निरंतरता को बरकरार रख पाने में नाकाम रहे और टीम इंडिया से बाहर होकर उन्हें संन्यास लेना पड़ा. युवराज सिंह ने भारत के लिए 304 वनडे मैचों में 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 150 रन रहा. वनडे में युवराज सिंह के नाम 111 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट रहा है।

images 14 1 भारत का सबसे धाकड़ क्रिकेटर, कुल रन 11778, निराशाजनक रहा करियर का अंत।

यह भी पड़े:पिता ने बेटे को नहीं दिए मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे तो कलयुगी बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

68FansLike
25FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles