अल्मोड़ा । अल्मोड़ा जिला श्रम विभाग में इन दिनों मजदूरों का मेला लगा है। ये सभी मजदूर अपने खून की जांच कराने आए हैं। उत्तराखण्ड की सरकार स्वास्थ्य के प्रति कितनी जागरूक है ये इस बात का एक उदाहरण मात्र है। श्रमविभाग में मजदूरों की निःशुल्क खून की जांच हो रही है। अल्मोड़ा की बात करें तो, जिले में लगभग 20,000(बीस हजार श्रमिक) पंजीकृत हैं। जिनमें से सोमवार तक 1000(एक हजार) मजदूरों ने अपने खून की जांच करा ली है। जिले में सभी मजदूरों का ब्लड टेस्ट होना है। ब्लड टेस्ट के बाद मजदूरों को उनके मोबाइल पर खून के जांच की रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
इसे भी पड़ें : धामी सरकार ने दी पीआरडी जवानों को सौगात, मानदेय में हुई बढ़ोतरी,शासनादेश जारी।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया सभी रजिस्टर्ड मजदूरों के लिए खून की जांच कराना जरूरी है। अगर कोई खून की जांच नहीं कराएगा तो भविष्य में उसका नवीनीकरण भी नहीं होगा। खून की जांच का मुख्य लक्ष्य मजदूरों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है, सरकार ये चाहती है कि हर मजदूर तंदुरूस्त रहें ।