रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक बार फिर सड़क हादसे ने ग्रामीणों को सदमे में डाल दिया। रैंतोली पेट्रोल पंप और झिरमौली के बीच देर रात एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। रातभर चले जोरदार रेस्क्यू ऑपरेशन में घायल व्यक्ति को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा पहाड़ी इलाकों में सड़क सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों को और तेज कर रहा है।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग सुरेश चंद्र बलूनी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि रैंतोली पेट्रोल पंप के पास एक वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) और DDRF (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की मदद से रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें:पिता शहीद, 8 घंटे बाद बेटी का जन्म! स्ट्रेचर पर लेटी पत्नी ने दी अंतिम विदाई , सातारा का हृदयविदारक सच
अंधेरी रात और दुर्गम इलाके के बावजूद टीमों ने रात भर मशक्कत की।लगभग सुबह के समय घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार वह आसपास के गांव का निवासी हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन के मलबे से और सुराग जुटाए जा रहे हैं।यह हादसा रुद्रप्रयाग-केदारनाथ हाईवे पर लगातार हो रहे दुर्घटनाओं की कड़ी का हिस्सा लगता है। पहाड़ी रास्तों पर तेज रफ्तार, अंधेरा और खराब सड़कें मुख्य कारण बन रही हैं। पिछले कुछ महीनों में इसी इलाके में कई वाहन खाई में गिर चुके हैं, जिसमें कई जिंदगियां गई हैं। स्थानीय निवासी रवि सिंह ने बताया, रैंतोली से झिरमौली का रास्ता संकरा और खतरनाक है। रात में वाहन चालकों को सावधानी बरतनी चाहिए। साइन बोर्ड और लाइटिंग की कमी से हादसे बढ़ रहे हैं। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी सड़कों पर रात में यात्रा से बचें, स्पीड लिमिट का पालन करें और हेलमेट-सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें।
प्रभारी निरीक्षक बलूनी ने कहा, हमारी टीम 24 घंटे अलर्ट पर रहती है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे। SDRF कमांडेंट ने भी बताया कि टीम ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सफल रेस्क्यू किया, लेकिन सड़क सुरक्षा पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है।रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी। यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा रही है और सड़क सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ रही है। क्या पहाड़ी हाईवे पर अब बड़े सुधार होंगे? यह सवाल सभी के जेहन में है।
