भिकियासैंण: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं। ताज़ा मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आया है, जहां मंगलवार सुबह एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर हुआ, जब एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 6 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि सात से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें:अंकिता हत्याकांड: सोशल मीडिया के आरोपों पर भड़के बीजेपी महासचिव, कहा– मेरे खिलाफ आपराधिक साज़िश !
आपको बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिरने से करीब 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है. हादसा भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर हुआ, जिसकी जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया. पुलिस ने शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, वहीं घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि यह बस सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट से रामनगर के लिए निकली थी। बस में स्थानीय लोगों सहित रामनगर जाने वाले कई यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही बस भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर पहुँची, चालक का नियंत्रण वाहन से अचानक छूट गया और बस गहरी खाई में गिर पड़ी। तेज आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँचे और राहत कार्य शुरू किया। जल्द ही सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं।
हादसे में जान गंवाने वालों में जमोली निवासी 80 वर्षीय गोविन्द बल्लभ मठपाल, उनकी पत्नी 75 वर्षीय पार्वती देवी, जमोली निवासी 65 वर्षीय सूबेदार नन्दन सिंह अधिकारी, बाली पटवारी क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय तारा देवी, 25 वर्षीय गणेश पुत्र भीमबहादुर और 25 वर्षीय उमेश और घुघुतीं थाना द्वाराहाट निवासी गोविंदी देवी (58 वर्ष)पत्नी हरी सिंह शामिल हैं।
दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों में नौबाडा निवासी 50 वर्षीय नन्दा बल्लभ, जीआईसी द्वाराहाट निवासी 55 वर्षीय राकेश कुमार, नौबाडा निवासी 40 वर्षीय नन्दी देवी, सिंगोली निवासी 36 वर्षीय हन्सी सती, नौघर निवासी 16 वर्षीय मोहित सती, अमोली निवासी 58 वर्षीय बुद्धीबल्लभ भगत, पाली निवासी 62 वर्षीय हरीश चन्द्र, जमोली निवासी 64 वर्षीय भूपेन्द्र सिंह अधिकारी, विनायक निवासी 37 वर्षीय जितेन्द्र रेखाडी, बस चालक 55 वर्षीय नवीन चन्द्र तिवाड़ी, 17 वर्षीय हिमांशु पालीवाल और चचरौटी स्यालदे निवासी 43 वर्षीय प्रकाश चन्द्र शामिल हैं। इनमें से नन्दी देवी और राकेश कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर रामनगर रेफर किया गया है।
