चौखुटिया (अल्मोड़ा)। चौखुटिया क्षेत्र के भटकोट गांव में बृहस्पतिवार की देर रात तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल गश्त बढ़ाने और नरभक्षी प्रवृत्ति के तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, भटकोट निवासी चंदन राम बीते बृहस्पतिवार को अपनी बेटी से मिलने लीसा डिपो क्षेत्र स्थित उसके घर आए हुए थे। देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक घर के बाहर कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर चंदन राम ने दरवाजा खोला और बाहर झांककर देखने लगे। तभी पास ही झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया।
आवाज तक्रारी और झपट्टा मारते हुए तेंदुए ने चंदन राम को गर्दन और सिर से पकड़कर कुछ दूरी तक घसीट लिया। चंदन राम की चीख-पुकार सुनकर परिवारजन और पड़ोसी बाहर दौड़े और शोर मचाने लगे। ग्रामीणों की आवाज सुन तेंदुआ चंदन राम को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला।परिवार के लोगों ने गंभीर अवस्था में घायल चंदन राम को तुरंत चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए अल्मोड़ा रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि चंदन राम के गले, सिर और चेहरे पर तेंदुए के पंजों के गहरे घाव हैं और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है।
यह भी पढ़ें:द्वाराहाट: घास लेने गई महिलाओं पर भालू का हमला, चीख-पुकार से दहला जंगल
घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई। शुक्रवार सुबह वन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और तेंदुए के पैरों के निशान लिए। विभाग ने आसपास के इलाकों में पिंजरा लगाने और रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की बात कही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से ग्राम क्षेत्र के आसपास तेंदुए की आवाजाही लगातार दिखाई दे रही थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि यदि विभाग ने ध्यान दिया होता, तो यह घटना टल सकती थी।ग्राम प्रधान ने प्रशासन और वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने, गांवों में सर्च लाइट व पिंजरे लगाने, तथा रात्रि में गश्त की उचित व्यवस्था करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि सर्दियों के मौसमी समय में जंगली जानवर भोजन की तलाश में अक्सर आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं, जिससे इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।इस घटना के बाद पूरे चौखुटिया क्षेत्र में भय और असुरक्षा का वातावरण व्याप्त है। लोगों ने वन विभाग से अपील की है कि क्षेत्र में तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़कर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा जाए, ताकि ग्रामीण सुरक्षित महसूस कर सकें। फिलहाल घायल चंदन राम का उपचार जारी है और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
