देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में वॉल्वो बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा देहरादून की ओर आ रही एक यात्री बस और सामने चल रहे गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच हुआ। घटना भानियावाला के पास नुंनावाला क्षेत्र में घटित हुई, जहां यात्रियों से भरी यह बस अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से जा टकराई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वॉल्वो बस (जिसका रूट नंबर फिलहाल ज्ञात नहीं है) तेज गति से हरिद्वार से देहरादून की ओर आ रही थी। इसी दौरान सामने चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अचानक सड़क का कट मोड़ा, जिससे बस चालक वाहन को संभाल नहीं पाया और बस बुरी तरह ट्रॉली से जा भिड़ी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सीट पर फंस गया।हादसे की सूचना मिलते ही डोईवाला थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। भारी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ के जवानों ने बस के क्षतिग्रस्त हिस्से को काटकर चालक को बाहर निकाला। टीम ने घायल चालक और परिचालक को 108 एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल रवाना किया, जहां डॉक्टरों ने बस चालक को मृत घोषित कर दिया। हादसे में बस परिचालक के भी घायल होने की सूचना है, जिसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।स्थानीय पुलिस ने बताया कि बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित हैं, क्योंकि टक्कर मुख्यतः बस के आगे के हिस्से में हुई थी। हादसे के बाद राजमार्ग पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने ट्रैक्टर और बस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:खुशखबरी: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी राहत, बढ़ेगा मानदेय, बनेगी समिति तय करेगी राशि
प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण तेज गति और अचानक ब्रेक लगाने को बताया जा रहा है।घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में पुलिस की मदद की। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि नुंनावाला से भानियावाला के बीच यह हाइवे अंधे मोड़ों और संकरी लेन के कारण पहले भी कई हादसों का गवाह रहा है। लोगों ने प्रशासन से यहां सड़क चौड़ीकरण और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।उधर हादसे की जानकारी मिलने पर बस कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और यात्रियों के परिवहन की वैकल्पिक व्यवस्था की।
मृतक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।यह दुर्घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ओवरस्पीडिंग के खतरे की ओर इशारा करती है। अधिकारियों ने चालकों से अपील की है कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्धारित गति सीमा का पालन करें और गन्ना जैसी भारी लोड ढोने वाले वाहनों को उचित सिग्नल व्यवस्था के साथ ही सड़क पर चलाया जाए, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
