नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किले के पास हुए हालिया कार धमाके से पूरे देश में दहशत का माहौल बना हुआ है, जांच में सामने आया है कि आतंकी सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि अन्य बड़े शहरों को भी निशाना बनाने की फिराक में थे। जांच एजेंसियों ने खुलासा किया है कि जैश-ए-मोहम्मद के नए मॉड्यूल ने विभिन्न शहरों में एक साथ सीरियल धमाके करने की सुनियोजित योजना बनाई थी. आठ आतंकियों की टीमें दो-दो के ग्रुप में चार अलग-अलग शहरों में विस्फोटक सामग्री (IED) से भरी गाड़ियों के जरिए बड़ा नुकसान पहुँचाने के मकसद से तैयार थीं।
संदिग्ध वाहनों की तलाश
डर अब भी बरकरार है दिल्ली धमाके में इस्तेमाल की गई i20 और इकोस्पोर्ट जैसी कारें OLX से फर्जी दस्तावेज़ों के साथ खरीदी गई थीं, और उन्हें खास तौर पर मॉडिफाई भी किया गया था. धमाके के तुरंत बाद, एक लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार की तलाश में दिल्ली पुलिस की टीमें जुट गईं, जिसका नंबर DL10CK0458 बताया गया है. खबरों के अनुसार, एक संदिग्ध कार अभी भी राजधानी में घूम रही है, जिसके कारण दिल्ली, यूपी और हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
आतंकियों का नेटवर्क और सरकार की मुस्तैदी जांच में यह भी पता चला है कि आतंकी एक बड़ी नेटवर्क के सहारे देश में तबाही मचाना चाहते थे. उन पर आरोप है कि 20 लाख रुपये कैश का इंतजाम कर चार बड़े शहरों को आतंकित करने का प्लान बनाया गया था। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने इस घटना के प्रति कड़ी निंदा की है और आतंकियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का भरोसा जताया है. सुरक्षा एजेंसियां शहर के वीआईपी, ऐतिहासिक और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा रही हैं।
यह भी पढ़ें:दिल्ली धमाके के बाद अमित शाह ने सुरक्षा व्यवस्था कसी, एजेंसियों को दिए खास आदेश
जांच में नया मोड़
हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर एनआईए की स्पेशल टीम केस की तह तक जाने का प्रयास कर रही है. फोरेंसिक जांच में ऐसे कई सबूत मिले हैं जो आतंकी नेटवर्क के नए तरीकों की तरफ इशारा कर रहे हैं. दिल्ली की सीमाओं और प्रमुख बाजारों, ऐतिहासिक स्थलों पर पुलिस की पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ा दी गई है.आतंकियों की इस साजिश को नाकाम करने के लिए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं, लेकिन एक संदिग्ध कार की तलाश अभी भी जारी है, जिससे खतरा पूरी तरह टला नहीं है. इस घटना ने साफ कर दिया कि आतंक के नए खतरों से निपटने के लिए सतर्कता, आपसी सहयोग और जल्द कार्रवाई बेहद जरूरी है। फिलहाल देशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है और जांच एजेंसियां मामले का हर पहलू खंगालने में जुटी है।
