द्वाराहाट(बमनपुरी): समाज सेवा और लोककल्याण की भावना से प्रेरित होकर आज दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को स्वर्गीय पंडित मदन मोहन उपाध्याय जी के 115वें जन्मदिवस के अवसर पर बमनपुरी निवासी परिवार एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपाध्याय निवास, बमनपुरी में डॉक्टर निशा गुप्ता (MBBS, MD) के सौजन्य से संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्रभर से सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
स्वर्गीय पंडित मदन मोहन उपाध्याय जी का जीवन सदैव सेवा, समर्पण और समाज उत्थान के मूल्यों से प्रेरित रहा। उनके परिवारजनों ने उनके 115वें जनदिवस को उनके आदर्शों के अनुरूप समाजसेवा के रूप में मनाने का निर्णय लिया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा सके। डॉ. निशा गुप्ता ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन जांच, महिला स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और सामान्य रोगों के उपचार की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाए। शिविर में आए मरीजों को दवाइयाँ भी निःशुल्क वितरित की गईं, साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी सलाह दी गई।
यह भी पड़े: बमनपुरी प्राथमिक विद्यालय की दीवार कई महीनों से जर्जर, बच्चों की जान पर मंडरा रहा खतरा।
शिविर के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अनेक लोगों ने इसे पंडित उपाध्याय जी के जनसेवा के सिद्धांत को जीवित रखने का श्रेष्ठ प्रयास बताया। उनके पौत्रों एवं परिजनों ने कहा कि पंडित जी की सबसे बड़ी पूंजी जनता का विश्वास और उनका आशीर्वाद था। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए परिवार हर वर्ष इस तरह के सामाजिक आयोजनों के माध्यम से उनके विचारों को जनमानस तक पहुँचाने का कार्य करता रहेगा।
ग्रामवासीयो ने कहा कि बमनपुरी जैसे छोटे गाँव में स्वास्थ्य सेवा का आयोजन न केवल एक प्रेरणा है बल्कि यह सच्चे अर्थों में सेवा की भावना को दर्शाता है। वहीं स्थानीय युवाओं ने बताया कि ऐसे शिविरों का आयोजन ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत सहायक होता है। इस शिविर के आयोजन समिति ने सभी ग्रामवासियों, सहयोगियों और मेडिकल टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस पुनीत कार्य को सफल बनाया। इस अवसर पर एक स्वर में सभी ने यह संकल्प लिया कि पंडित मदन मोहन उपाध्याय जी की धर्म, सेवा और समाज सुधार की प्रेरणा भावी पीढ़ियों तक पहुँचाई जाएगी। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और समाज के लिए अमूल्य प्रेरणा स्रोत होगी।
