देहरादून: उत्तराखंड राज्य में रविवार को बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश सरकार ने एक साथ 44 अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसमें प्रमुख रूप से आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अधिकारी शामिल हैं। इस व्यापक फेरबदल से प्रदेश के विभिन्न विभागों में प्रशासनिक कार्यशैली को नया आयाम देने की कोशिश की गई है। शासन द्वारा जारी सूची के मुताबिक कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं, जिससे उन इलाकों में प्रशासनिक दृष्टि से नए समीकरण बनने की संभावना है।
आईएएस ललित मोहन रयाल को राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटन जिले नैनीताल का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को शहर के सुव्यवस्थित संचालन और जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिहाज से अहम माना जा रहा है। चमोली जिले की जिम्मेदारी आईएएस गौरव कुमार को मिली है, जबकि अल्मोड़ा जिले के लिए आईएएस अंशुल सिंह को जिलाधिकारी बनाया गया है। बागेश्वर जिले का नया जिलाधिकारी आईएएस आकांक्षा के रूप में सामने आया है, वहीं पिथौरागढ़ का प्रभार आईएएस आशीष कुमार भटगाई को दिया गया है। इन तबादलों के बाद संबंधित जिलों की जनता और प्रशासनिक इकाईयों में बदलाव और ऊर्जा की नई उम्मीद जग गई है।
यह भी पढ़ें:धामी सरकार का बड़ा फैसला: उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द, सीबीआई जांच से होगी सच्चाई उजागर
इसके अलावा, आईएफएस पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव पंचायती राज बनाया गया है। इन नवीन नियुक्तियों का मुख्य मकसद प्रशासनिक दक्षता और विभागीय तालमेल को बेहतर बनाना है, ताकि जनता से सीधे जुड़े मुद्दों का समाधान प्रभावी ढंग से हो सके। सरकार की तरफ से किए गए इस व्यापक फेरबदल को अपने आप में प्रशासनिक सर्जरी के तौर पर देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य नीतिगत क्रियान्वयन और सार्वजनिक सेवाओं में पारदर्शिता लाना है.
विशेषज्ञों का मानना है कि जिला प्रशासन में उच्चस्तर पर बदलाव से न केवल स्थानीय समस्याओं का त्वरित समाधान मिलेगा, बल्कि विभिन्न विभागों के संयुक्त प्रयासों से समग्र विकास कार्यों में तेजी आएगी। सिविल सेवाओं के इन अफसरों की नयी तैनातियाँ राज्य के भविष्य के लिए रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। आने वाले समय में ये अधिकारी प्रदेश के विकास, कानून व्यवस्था और जनहितकारी योजनाओं को लागू करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही प्रशासनिक कार्यशैली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभागवार तबादले भी किए गए हैं.
किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी: पूरी सूची (प्रमुख नाम)
अधिकारी का नाम नई जिम्मेदारी
आईएएस ललित मोहन रयाल जिलाधिकारी, नैनीताल
आईएएस गौरव कुमार जिलाधिकारी, चमोली
आईएएस अंशुल सिंह जिलाधिकारी, अल्मोड़ा
आईएएस आकांक्षा जिलाधिकारी, बागेश्वर
आईएएस आशीष कुमार भटगाई जिलाधिकारी, पिथौरागढ़
आईएफएस पराग मधुकर धकाते विशेष सचिव, पंचायती राज