द्वाराहाट: अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट नगर से जुड़े बमनपुरी गांव के होनहार बेटे और टेलीमैटिक्स विकास केंद्र (सी-डॉट) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजकुमार उपाध्याय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। उन्हें प्रतिष्ठित IEEE SA कॉर्पोरेट पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह सम्मान उनको 7 दिसंबर 2025 को अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य के जर्सी सिटी स्थित द वेस्टिन जर्सी सिटी न्यूपोर्ट में आयोजित विशेष समारोह में प्रदान किया जाएगा।
IEEE SA कॉर्पोरेट अवार्ड क्या है
IEEE SA (इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स – स्टैंडर्ड्स एसोसिएशन) का यह कॉर्पोरेट अवार्ड वैश्विक स्तर पर उन कंपनियों और उनके नेतृत्वकर्ताओं को दिया जाता है, जिन्होंने विज्ञान, तकनीक और डिजिटल नवाचार के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया हो। यह पुरस्कार तकनीकी मानकों, रिसर्च और समाज को तकनीक से जोड़ने वाले नेतृत्व की उत्कृष्टता को मान्यता प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें:“स्वच्छ सोच, स्वच्छ गाँव”: बमनपुरी के युवक मंगल दल बने मिसाल, नौहलो की सफाई से रचा स्वच्छता इतिहास
सी-डॉट और राजकुमार उपाध्याय का योगदान
सी-डॉट यानी Centre for Development of Telematics भारत सरकार का एक प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र है। इसके माध्यम से देश ने संचार क्रांति, दूरस्थ क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और डिजिटल इंडिया मिशन को नई गति दी है।राजकुमार उपाध्याय ने सी-डॉट को आधुनिक तकनीकी स्तर पर मजबूत बनाने के साथ-साथ ग्रामीण व दूरस्थ इलाकों में ब्रॉडबैंड, 5जी और स्वदेशी नेटवर्किंग समाधान उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में सी-डॉट ने न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी साख बनाई है।
बमनपुरी गाँव से अंतरराष्ट्रीय मंच तक
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के छोटे से गाँव बमनपुरी से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ख्याति प्राप्त करना अपने आप में प्रेरणादायक है। राजकुमार उपाध्याय की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा द्वाराहाट क्षेत्र और उत्तराखंड गहराई से गौरवान्वित महसूस कर रहा है। 7 दिसंबर 2025 का यह दिन न केवल उनके लिए, बल्कि सी-डॉट और पूरे भारत के लिए ऐतिहासिक होगा, जब IEEE SA कॉर्पोरेट अवार्ड जैसी अंतरराष्ट्रीय पहचान भारत के नाम होगी।