देहरादून: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप 2025 के बहुचर्चित मुकाबले को लेकर राजनीति में भी गरमाहट नजर आ रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मैच पर बड़ा बयान देते हुए पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है। रावत ने कहा कि पूरा भारत इस समय आक्रोशित है। पाकिस्तान लगातार हमारी धरती पर खून की होली खेलना चाहता है और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस वक्तव्य का समर्थन करते हुए कहा, “खून और पानी, खून और खेल, खून और कूटनीति, खून और व्यापार—ये एक साथ नहीं चल सकते।”
पूर्व सीएम ने दो टूक कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के अपने रास्ते से पीछे नहीं हटता, तब तक भारत को पाकिस्तान से किसी भी तरह के रिश्ते—चाहे वह खेल, व्यापार या कूटनीति क्यों न हो—नहीं रखने चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि खेल को दोस्ती और सौहार्द्र का माध्यम माना जाता है, लेकिन यदि दूसरी तरफ से आतंक और हिंसा ही आएगी तो खेल जैसे रिश्तों का औचित्य ही खत्म हो जाता है।
यह भी पढ़ें:जब सरहद पर गूंज रही हैं गोलियां, तो क्रिकेट की गूंज कैसी? ऑपरेशन सिंदूर की अहमियत पर सवाल
हरीश रावत का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर देशभर में उत्साह और जोश के बीच पाकिस्तान की गतिविधियों को लेकर नाराजगी भी है। सुरक्षाबलों पर हो रहे हमलों और सीमापार से आतंकियों की घुसपैठ की घटनाओं के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान के साथ क्रिकेट जैसे रिश्ते जारी रखने चाहिए। रावत ने स्पष्ट संदेश दिया कि खेल को खेल के तौर पर तभी देखा जा सकता है जब दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास, शांति और सहयोग हो। लेकिन मौजूदा हालात में, जब पाकिस्तान अपने रवैये से बाज नहीं आ रहा, तब ऐसे मैचों को मंजूरी देना शहीदों और आम नागरिकों की भावनाओं के साथ धोखा है।