मुंबई: देश की न्यायपालिका इन दिनों सुरक्षा को लेकर बड़े खतरे का सामना कर रही है। दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी से फैली दहशत के बाद अब मुंबई से भी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। खबर लिखे जाने तक बम निरोधक दस्ता हाईकोर्ट परिसर में तलाशी अभियान चला रहा है और पूरे क्षेत्र को एहतियातन खाली करा दिया गया है।
बॉम्बे हाईकोर्ट में मचा हड़कंप
शुक्रवार को सुबह प्रशासन को एक धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। संदेश मिलते ही अधिकारियों ने बिना समय गंवाए कोर्ट परिसर को खाली कराया और बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अदालत के भीतर और आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। हर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
दिल्ली हाईकोर्ट में पहले फैल चुकी है दहशत
इससे पहले शुक्रवार सुबह ही दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी अदालत को ईमेल के जरिए दी गई। जैसे ही यह सूचना कोर्ट प्रशासन को मिली, न्यायाधीश अचानक खड़े हो गए और वकीलों सहित अदालत में मौजूद लोग घबराकर बाहर निकलने लगे। अफरातफरी के माहौल में तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और जांच शुरू कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक यह ईमेल हाईकोर्ट प्रशासन के महापंजीयक को सुबह लगभग 8:39 बजे मिला था और उसी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं।
यह भी पढ़ें:iPhone 16 Flipkart Big Billion Days में सिर्फ ₹51,999 से शुरू – iPhone 16 Pro और Pro Max पर भी बड़ी डील
पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा इंतज़ाम
दिल्ली और मुंबई में लगातार मिल रही इस तरह की धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। दोनों ही शहरों में बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीमें कोर्ट परिसर का कोना-कोना खंगाल रही हैं। हर व्यक्ति की कड़ी जांच हो रही है ताकि कोई चूक न रह जाए। पुलिस का कहना है कि धमकी ईमेल और संदेश की जांच साइबर सेल को दी गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये संदेश कहां से भेजा गया और इसके पीछे किसका हाथ है।
वकील और न्यायाधीशों में दहशत का माहौल
दिल्ली हाईकोर्ट में धमकी ईमेल का प्रभाव साफ तौर पर दिखा। न्यायाधीश तक अचानक उठ खड़े हो गए और वकील घबराकर इधर-उधर भागने लगे। पूरे परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला और सघन तलाशी अभियान चलाया। वहीं, मुंबई में भी इसी तरह की स्थिति दोहराई गई। कोर्ट का कामकाज प्रभावित हुआ और सुरक्षाबलों के घेरे में पूरा परिसर आ गया।
बार-बार धमकियों से एजेंसियां चिंतित
विशेषज्ञों का मानना है कि न्यायपालिका को निशाना बनाकर दी जाने वाली इस तरह की धमकियां महज़ अफवाह भी हो सकती हैं या फिर किसी साजिश का हिस्सा। लेकिन चूंकि यह मामला सीधा अदालतों से जुड़ा है, इसलिए इन्हें हल्के में लेना संभव नहीं है। देश की सबसे बड़ी न्यायिक इमारतों पर आए खतरे ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। लगातार धमकियों के पीछे की मंशा और स्रोत का पता लगाना अब जांच एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती है।